मंगलवार, 5 दिसम्बर 2023 | 02:11 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | क्राइम | रुड़की में युवक की हत्या कर शव दीवार की खूटी पर टांगा, अवैध संबंधों का शक

रुड़की में युवक की हत्या कर शव दीवार की खूटी पर टांगा, अवैध संबंधों का शक


रुड़की-अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या कर दी। युवक का शव एक मकान की दीवार की खूंटी पर लटका मिला। यह मकान की दीवार उस महिला की है, जिसके साथ उसके अवैध संबंध थे। हत्या की घटना को लेकर मौके पर हंगामा हुआ। पुलिस ने मामला शांत कराया। इस मामले में मृतक के पिता ने महिला और उसके पति समेत चार लोगों पर संदेह के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी गांव निवासी सौरभ (24) पुत्र सतबीर अनूसचित जाति का युवक है। सौरभ बाइक मैकेनिक है। शनिवार की रात को वह अपने घर में सोया हुआ था। रविवार की सुबह उसका शव पड़ोस में रहने वाली महिला रुपा पत्नी सोनू के घर की दीवार पर बनी खूंटी से लटका मिला। शव लटका देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके स्वजन को दी। स्वजन मौके पर पहुंचे और हत्या का आरेाप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
सूचना मिलने पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ पल्लवी त्यागी, प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजन ने आरोप लगाया कि सौरभ की हत्या पड़ोस में रहने वाली रुपा के साथ अवैध संबंधों के शक में की गई है। स्वजन का कहना था कि शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे तक साैरभ घर के अंदर था।
उसे बाहर बुलाकर उसकी हत्या की गई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि इस मामले में सौरभ के पिता सतबीर ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि पड़ोस में रहने वाले सोनू की पत्नी रुपा से सौरभ के अवैध संबंध थे। इसके चलते ही बेटे सौरभ की हत्या का संदेह इन लोगों पर जताया है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोनू कुमार, उसके भाई मोनू, सुमित और रुपा पर हत्या के संदेह में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा कि हत्या किस तरह से की गई है।
रुड़की: रुपा के मकान की बाहरी दीवार पर लगी खूंटी में शव लटकाया गया था। मृतक के शरीर पर उल्टे कपड़े थे। शरीर पर पहने गये उल्टे कपडे देख पुलिस ने भी पहली नजर में समझ लिया था कि मामला हत्या का हो सकता है। पुलिस ने भी आशंका जताई थी की युवक की हत्या के बाद उसे जल्दबाजी में कपड़े उलटे पहना दिये गये थे। जिससे तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे थे।
रुड़की मृतक सौरभ के पांव में चप्पल नहीं थी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उसकी चप्पल सौरभ के घर में रखी थी। जिससे पुलिस ने आशंका जताई कि युवक खुद ही रुपा के घर गया होगा। रुपा की दीवार के साथ एक पेड़ खड़ा है। आशंका जताई जा रही है युवक इसी पेड़ से चढ़कर अंदर गया होगा। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं युवक को योजना के तहत तो मकान के अंदर नहीं बुलाया गया था। इसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: