कोहरे ने ली 13 लोगों की जान
सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ जाती हैं। जिसकी वजह से कई घर उजड़ जाते हैं। पश्चिम बंगाल मं भी कोहरे की वजह से भयंकर हादसा हुआ है। जिसमें 13 लोगों की जान चली गई है। मंगलवार देर रात जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी शहर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में मंगलवार देर रात एक डंपर यहां के मयनातली के रास्ते कहीं जा रहा था। इसी दौरान लो विजिबिलिटी के चलते इस डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर पलट गया और इसकी चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। खबरों की माने तो हादसे में मारे गये सभई लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। इस खबरे के फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।