होम |
क्राइम | उत्तराखंड में खुला पहला बाल मित्र थाना
उत्तराखंड में खुला पहला बाल मित्र थाना
उत्तराखंड में बच्चों के द्वारा किया जा रहे अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी वजह उत्तराखंड सरकार की तरफ से एक अहम कदम उठाया गया है। जिसके तहत उत्तराखंड में पहला बाल मित्र थाना डालनवाला में खोला गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाल थाने का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने कहा, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह हैं, जिन्हें अच्छा व्यक्ति बनाने के ढाल सकते हैं। बच्चों में थाने के नाम से भय न हो इसको लेकर यह व्यवस्था बनाई गई है। आयोग और पुलिस का बाल मित्र थाने के माध्यम से बच्चों को बेहतर माहौल दिलाने व आगे बढ़ाने का प्रयास सराहनीय है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों की सहायता के लिए एक करोड़ रुपये की घोषणा की। कहा कि निराश्रित बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के सरकार प्रयासरत है। राज्य सरकार ने निराश्रित बच्चों को पांच, जबकि दिव्यांगजन को चार फीसद आरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि कमजोर को सबल बनाने के लिए कार्य करना चाहिए।इस तरह उत्तराखंड के बच्चों को बड़ी सौगात देते हुए राहत दी है। रावत सरकार के इस कदम की काफी प्रशंसा हो रही है।