होम |
पर्यटन | उत्तराखंड में बाहर से आए यात्रियों को झटका, इस पर्यटक स्थल पर रात में ठहरने की मनाही
उत्तराखंड में बाहर से आए यात्रियों को झटका, इस पर्यटक स्थल पर रात में ठहरने की मनाही
देश के उत्तरी राज्यों में भीषम गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। दिल्ली-NCR, यूपी सहित मैदानी राज्यों में पारा चढ़ने के साथ ही लोग पर्वतीय इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। हीट वेव से बचने को उत्तराखंड के नैनीताल, मसूरी, त्रषिकेश आदि पर्यटक स्थल टूरिस्टों से पूरी तरह से पैक हो गए हैं।
इसी के बीच पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के इस पर्यटक स्थल पर अब पर्यटकों को नाइट स्टे की अनुमति नहीं दी जाएगी। पर्यटकों के रात्रि विश्राम को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। कॉर्बेट पार्क में रात्रि विश्राम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ऐसे में अब लोगों को कार्बेट में नाईट स्टे के लिए इंतजार करना होगा। कार्बेट के के प्रसिद्ध जोन ढिकाला, बिजरानी, झिरना और ढेला में कल यानि 15 जून से रात्रि विश्राम को बंद कर दिया जाएगा। 14 जून को रात्रि विश्राम के लिए जाने वाले पर्यटक 15 को कॉर्बेट से बाहर आ जाएंगे। डायरेक्टर डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि कॉर्बेट में हर साल रात्रि विश्राम की व्यवस्था 15 जून को बंद कर दी जाती है।
बताया कि मानसून में सफारी वाली सड़कें टूट जाने से जिप्सी आदि नहीं चल पाती है। इसके अलावा मानसून में संदिग्ध लोगों की घुसपैठ की आशंका भी रहती है। इसको लेकर अलर्ट किया जाता है। बताया कि अब कॉर्बेट 15 नवंबर को खोला जाएगा। हालांकि ढेला व झिरना जोन पूरे साल डे विजिट के लिए खुले रहते हैं, जबकि बिजरानी व गर्जिया जोन को भी 30 जून के बाद बंद कर दिया जाएगा।