होम |
क्राइम | हल्द्वानी में गली गली घूम रहा है ठगने वाला गिरोह, महिलाओं को बनाता है निशाना
हल्द्वानी में गली गली घूम रहा है ठगने वाला गिरोह, महिलाओं को बनाता है निशाना
हल्द्वानी । शहर में ठगी से जुड़े एक नए गिरोह ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। यह गिरोह बाजार या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं को निशाना बना रहा है। ऐसे में महिलाओं को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
गिरोह में नाबालिग लड़के संग महिला और पुरुष भी शामिल हैं। अगस्त में इन्होंने एक महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों रुपये गहने पार कर लिए थे। अब एक महिला प्रोफेसर को निशाना बनाने की कोशिश की है। पीलीकोठी निवासी डा. गीता पंत महिला डिग्री कालेज में प्रोफेसर हैं। वह पांच सितंबर की दोपहर अपने मायके जा रही थीं। इसके लिए वह ई-रिक्शे से मुखानी चौराहे पर पहुंचीं और फिर वहां से पैदल आगे जाने लगीं, तभी एक किशोर उनके पास आकर रुद्रपुर जाने का पता पूछने लगा।