होम |
उत्तराखंड | जनसेवा एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेन अलग-अलग दिन पर रहेंगी निरस्त, यहां जानिए पूरी डीटेल
जनसेवा एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेन अलग-अलग दिन पर रहेंगी निरस्त, यहां जानिए पूरी डीटेल
हरिद्वार। फिरोजपुर रेल मंडल के सानेहवाल-अमृतसर रेलखंड में चिहेडु स्टेशन पर विकास व मरम्मत कार्य के चलते 15 दिन तक अलग-अलग तिथियों में करीब डेढ़ दर्जन ट्रेन निरस्त रहेंगी। इनमें ज्यादातर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।
इन डेढ़ दर्जन ट्रेन में से आठ को आंशिक निरस्त किया गया है। इनके अलावा आठ अन्य ट्रेन दो घंटे तक की देरी से संचालित की जाएंगी। मेगा ब्लाक के चलते रेल यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
ये ट्रेन देरी होंगी संचालित
· 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 15, 20 व 22 नवंबर को
· 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 15 नवंबर को
· 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 20, 24 व 26 नवंबर को
· 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 22 व 24 नवंबर को
· 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस 20 नवंबर को
· 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 20 नवंबर को
· 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 22 व 24 नवंबर को
· 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 27 नवंबर को करीब दो घंटे तक की देरी से चलेंगी
ये ट्रेन रहेंगी रद
· 14604/03 अमृतसर-सहरसा (अमृतसर एक्सप्रेस) 20 से 29 नवंबर तक
· 22424/23 अमृतसर-गोरखपुर (अमृतसर एक्सप्रेस) 17 से 25 नवंबर तक
· 14618/17 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 22 से 29 नवंबर तक
· 05734/33 कटिहार-अमृतसर-कटिहार विशेष ट्रेन 21 और 23 नवंबर तक
· 05736/35 कटिहार-अमृतसर-कटिहार विशेष ट्रेन 20 व 22 नवंबर तक
· 04652/51 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन 15 से 29 नवंबर तक
· 04654/53 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष ट्रेन 20 से 29 नवंबर तक
· 05193/94 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन-छपरा विशेष ट्रेन 16 से 25 नवंबर
· 05161/62 छपरा-अमृतसर-छपरा विशेष ट्रेन 19 व 20 नवंबर तक
ये ट्रेन रहेंगी आंशिक निरस्त
· सहरसा से 17 व 24 नवंबर को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़ में यात्रा खत्म करेगी।
· दरभंगा से 16 व 23 नवंबर को चलाई जाने वाली 22551 दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस,
· गोरखपुर से 20 नवंबर को चलने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष ट्रेन,
· छपरा से 15 व 22 नवंबर को चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अंबाला तक चलाई जाएगी।
· अमृतसर से 18 व 25 नवंबर को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर चंडीगढ़ में यात्रा खत्म करेगी।
· जालंधर से 17 व 24 नवंबर को चलने वाली 22552 जालंधर-दरभंगा एक्सप्रेस जालंधर के स्थान पर अंबाला से चलाई जाएगी।
· 05006 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 नवंबर को और 05050 अमृतसर-छपरा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अंबाला से चलाई जाएगी।