होम |
देश | कोहरे के कारण ट्रेन कैंसिल हो जाए तो ऐसे पाएं रिफंड, आज 250 ट्रेन निरस्त
कोहरे के कारण ट्रेन कैंसिल हो जाए तो ऐसे पाएं रिफंड, आज 250 ट्रेन निरस्त
जाड़ों का मौसम आते ही लंबी दूरी की ट्रेनें अक्सर देरी से पहुंचती हैं। कई बार उनको निरस्त भी करना पड़ता है। आईआरटीसी ने आज भी 250 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। ऐसी स्थिति में रिफंड कैसे पा सकते हैं, समझ लीजिए।
रेलवे ने आज कुल 257 ट्रेनें रद्द की हैं। इसमें गोरखपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस, गोरखपुर-गोंडा एक्सप्रेस, झांसी- आगरा कैंट एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा कानपुर और नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस और आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां भी आज नहीं चल रही हैं।
जो गाड़ियां कैंसिल हैं, उनमें 233 पूरी तरह निरस्त हैं। आज 33 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है। इसके अलावा 19 ट्रेनों का रूट बदल गया है। जबकि 19 ट्रेनें डायवर्ट भी की गई हैं। आज रीशेड्यूल की गई खबरों में हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस और नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं। डायवर्ट की गई गाड़ियों में जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस और छिंदवाड़ा फिरोजपुर कैंट पातालकोट एक्सप्रेस और काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
ट्रेन रद होने के बाद रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन टिकट वाले यात्रियों का पैसा उनके सोर्स अकाउंट में वापस कर दिया जाएगा, जबकि काउंटर टिकट वाले यात्रियों को धनवापसी का दावा करने के लिए आरक्षण केंद्र जाना होगा। अगर आपको ट्रेन रद होने की सूचना पहले से मिल चुकी है तो आप आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर टिकट रद कर सकते हैं।
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं
- ट्रेन विवरण, जैसे ट्रेन नंबर या अपना नाम डालें
- यात्रा के स्टेशनों जैसे ट्रेन के लिए विस्तृत प्रश्न लिखें
- यात्रा की तारीख भी दर्ज कर सकते हैं
क्या है टिकट कैंसिल कराने का चार्ज
- एसी फर्स्ट क्लास/एक्जीक्यूटिव क्लास- 240 रुपये
- एसी 2 टियर/प्रथम श्रेणी- 200 रुपये
- एसी 3 टियर/ एसी चेयर कार/ एसी 3 इकोनॉमी- 180 रुपये
- स्लीपर क्लास- 120 रुपये
- द्वितीय श्रेणी- 60 रुपये