बुधवार, 22 मार्च 2023 | 08:54 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | क्राइम | पिंडारी ग्लेशियर और बागची बुग्याल ट्रैक ऑफ द ईयर घेषित, पर्यटन मंत्री ने दल को किया रवाना

पिंडारी ग्लेशियर और बागची बुग्याल ट्रैक ऑफ द ईयर घेषित, पर्यटन मंत्री ने दल को किया रवाना


उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर और चमोली जिले में बागची बुग्याल को ट्रैक ऑफ द ईयर घोषित किया गया है। बुधवार को गढ़ीकैंट स्थित परिषद कार्यालय में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दोनों ट्रैकों के लिए दल को रवाना किया। टूर ऑपरेटरों को पर्यटन विभाग की ओर से प्रत्येक ट्रैकर को ट्रैकिंग पर किए जाने वाले कुल खर्चे पर दो हजार रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी। 

महाराज ने बागेश्वर व चमोली से आए एडवेंचर फाउंडेशन के प्रशिक्षुओं को ट्रैक की शुरुआत करने पर बधाई। उन्होंने कहा कि विंटर ट्रकिंग डेस्टिनेशन और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस ट्रैक के माध्यम से विंटर ट्रैकिंग डेस्टिनेशन को केदारकांठा की भांति प्रचारित एवं प्रसारित किया जाएगा। ट्रैकिंग को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से ट्रैकिंग गाइड ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

पर्यटन मंत्री ने उत्तरकाशी के हर्षिल-छितकुल ट्रैक पर ट्रैकिंग दल के साथ हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंनेक कहा कि इस तरह के खतरों से बचने के लिए हमें और अधिक सतर्क और सुरक्षित रहना होगा। पर्यटन मंत्री ने सितंबर 2022 में यूटीडीबी की ओर से आयोजित बलजूरी (5922 मीटर) पर्वतारोहण अभियान दल का भी स्वागत किया और प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर अपर सचिव पर्यटन सी. रविशंकर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक विंग) कर्नल अश्विनी पुंडीर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवस्थापना पूजा गर्ब्याल, निदेशक प्रचार व विपणन सुमित पंत, निदेशक अवस्थापना ले. कमांडर दीपक खंडूड़ी, अपर निदेशक पूनम चंद, उपनिदेशक योगेंद्र गंगवार, वरिष्ठ शोध अधिकारी एसएस सामंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: