होम |
पर्यटन | दिवाली वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार नैनीताल, पांच करोड़ से अधिक का कारोबार
दिवाली वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार नैनीताल, पांच करोड़ से अधिक का कारोबार
नैनीताल । सरोवर नगरी में दीपावली अवकाश का वीकेंड पर्यटन कारोबारियों के लिहाज से बेहद लाभकारी रहा। पर्यटकों की आमद बढ़ने से यहां केवल दो दिनों में ही पांच करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है। इससे स्थानीय कारोबारी बेहद उत्साहित हैं।
वीकेंड पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़ यहां ग्रीष्कालीन पर्यटन सीजन सा एहसास करा गई। शहर में शुक्रवार सुबह से ही पर्यटकों का उमड़ना शुरू हो गया था, यह सिलसिला शनिवार रात तक जारी रहा। यहां चिड़ियाघर, बाटनिकल गार्डन, वाटरफाल, केव गार्डन व हिमालय दर्शन क्षेत्र में पर्यटकों की आमद बढ़ने से खासी चहल-पहल बनी रही।
इस बीच यहां नैनी झील में नौकायन करने वाले पर्यटकों का पूरे दिन तांता लगा रहा। इसके साथ ही यहां बड़ा बाजार, तिब्बती बाजार, मालरोड व पंत पार्क समेत अन्य कई क्षेत्रों में पर्यटक चहलकदमी के साथ-साथ खरीदारी भी करते नजर आए। देर शाम तक शहर के होटलों के अधिकांश कमरे पर्यटकों से पैक हो गए।
कारोबारियों का अनुमान है कि होटल, रेस्टोरेंट व गिफ्ट सेंटर समेत अन्य दुकानों में दो दिन में करीब पांच करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। इधर रविवार व सोमवार को भी यहां पर्यटकों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है।
टैक्सी चालकों ने जमकर फायदा उठाया
दीपावली के अवकाश पर शहर में पहुंचे काफी पर्यटक शनिवार को वापसी कर गए। जिससे यहां रोडवेज की बसों में सीट के लिए यात्रियों के बीच काफी अफरातफरी सी मची रही। पर्यटकों की भीड़ का यहां टैक्सी चालकों ने जमकर फायदा उठाया। टैक्सी चालकों ने सामान्य दिनों की अपेक्षा लोगों से दोगुने से भी अधिक किराया वसूला। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भी भुगतना पड़ा।
यहां पहुंचे इतने पर्यटक
· चिड़ियाघर- 1387
· वाटरफाल- 1383
· बाटनिकल गार्डन- 398
· केव गार्डन- 1269