होम |
क्राइम | ट्रेन की खिड़की पर दबोचा झपटमार का हाथ, गिरने के डर से 15 किलोमीटर लटकना पड़ा
ट्रेन की खिड़की पर दबोचा झपटमार का हाथ, गिरने के डर से 15 किलोमीटर लटकना पड़ा
आपने शायद ही कभी ऐसा सुना या देखा हो कि कोई चोर पकड़े जाने पर लोगों से बोल रहा हो कि 'मुझे मत छोड़ो'। मगर आपको जानकार ताज्जुब होगा कि एक
झपटमार पकड़े जाने पर लोगों से अपील कर रहा है कि प्लीज मुझे मत छोड़ो, पकड़े रहो। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बुधवार रात साढ़े 10 बजे बिहार के समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में साहेबपर कमाल-उमेशनगर के बीच की बताई जा रही है।
खगड़िया सन्हौली निवासी सत्यम कुमार परिवार के साथ बेगूसराय से खगड़िया जा रहे थे। ट्रेन जब साहेबपुरकमाल स्टेशन से खुलने लगी तभी पहले से घात लगाये झपट्टा मार चोर ने खिड़की के बाहर से अंदर हाथ डालकर सत्यम का मोबाइल छीनने की कोशिश की लेकिन सत्यम ने अचानक चोर का हाथ ही दबोच लिया। अब चोर का हाथ अंदर और इस ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन ने जब स्पीड पकड़ ली तो चोर गुहार लगाने लगा कि उसे मत छोड़ो वरना वह मर जाएगा।
चोर पर तरस खाते हुए लोगों ने चोर को कसकर पकड़ कर रखा। 15 किलोमीटर तक लटके रहे चोर के हाथों में काफी दर्द हो रहा था, उसकी तकलीफ उसके चेहरे से दिखाई दे रही है। बाद में उसे खगड़िया पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।