बुधवार, 22 मार्च 2023 | 10:00 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | खेल | Dream 11 पर इस लड़के ने कमाए 1 करोड़ रुपए!

Dream 11 पर इस लड़के ने कमाए 1 करोड़ रुपए!


उत्तराखंड में dream11 ने अब तक कई युवाओं को करोड़पति बना दिया है आईपीएल समाप्त होने के बाद भी लोगों में dream11 का नशा छाया हुआ है। एक बार फिर नैनीताल जिले के हल्द्वानी के पास लाल कुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय का रोड बिंदुखट्टा निवासी संतोष कोहली सोनू ने कल भारत और इंग्लैंड के मध्य हुए T20 मैच में dream11 में 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीती हैं। लेकिन इसके पीछे एक बहुत बड़ा सच ये भी है कि आज के समय में कई युवा अपना समय और पैसा दोनों गवां रहे हैं इस तरह के गेम्स के पीछे।

 

 

आपको बता दें कि संतोष ने अपनी टीम में हार्दिक पांड्या को कप्तान और मोईन अली को उप कप्तान बनाया था । जिसमें हार्दिक ने उन्हें सर्वाधिक पॉइंट दिलवाये। संतोष के 1 करोड़ जीतने पर बिंदुखत्ता, लालकुआँ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं,। क्षेत्र के लोग संतोष को बधाईयां देने उनके घर पहुंचे।



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: