मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 | 01:55 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | क्राइम | ट्रेन से वीडियो बनाना पड़ सकता है महंगा, डंडा मारकर गिराने वाला गिरोह

ट्रेन से वीडियो बनाना पड़ सकता है महंगा, डंडा मारकर गिराने वाला गिरोह


 ट्रेन में वीडियो बना रहे यात्री के हाथ पर डंडा मारकर एक युवक ने उसका मोबाइल फोन गिरा दिया। इसके बाद मोबाइल उठाकर फरार हो गया। जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जीआरपी को दी गई शिकायत में क्षितिज पंवार निवासी बोंडले मालशिरस सोलापुर महाराष्ट्र ने बताया कि 15 सितंबर योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर जयपुर जा रहा था।
मोतीचूर रेलवे स्टेशन से पहले मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगा गया। इसी दौरान रेल लाइन के पास मौजूद युवक ने उसके हाथ पर डंडा मार दिया। जिससे उसका मोबाइल फोन नीचे गिर गया, जिसे उठाकर आरोपित फरार हो गया। यात्री ने जीआरपी थाने पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दी। एसओ अनुज सिंह ने बताया कि यात्री की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रानीपुर क्षेत्र में रात के समय चाकू लेकर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि रामधाम कालोनी जाने वाले रास्ते से आरोपित रोबिन निवासी शक्तिनगर कालोनी सेंट मेरी स्कूल के पास बिजनौर को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: