मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 | 01:50 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | मनोरंजन | जिसको 'भाई' बोला, वही स्वरा का शौहर निकला

जिसको 'भाई' बोला, वही स्वरा का शौहर निकला


एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर ट्विटर पर मोदी सरकार के खिलाफ अभियान चलाती रहती हैं। चर्चा में बने रहने के लिए की जाने वाली बेतुकी बातों को लेकर उनको ट्रोल भी किया जाता रहा है। लेकिन वो मोदी सरकार को हर मुद्दे पर क्यों घेरती हैं, इसका खुलासा अब हुआ। दरअसल उन्होंने समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहाद अहमद से 16 जनवरी को गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। हैरानी की बात ये है कि शादी के बाद भी ट्विटर पर अपने पति को भाई बोलते हुए उसे शादी की नसीहत दे रही थीं। अब वही ट्वीट वायरल हो रहा है, और लोग पूछ रहे हैं कि पति बन चुका था, तो भाई क्यों बोल रही थीं आप। 
स्वरा ने 16 फरबरी को एक अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो पोस्ट करते ही इस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. स्वरा भास्कर ने इस वीडियो के जरिए अपनी शादी की जानकारी दी है. स्वरा भास्कर ने बीते 16 जनवरी को समाजवादी पार्टी के यंग लीडर फहाद अहमद से गुपचुप शादी रचा ली है. इसकी जानकारी स्वरा ने अपने ट्विटर के जरिए दी है. खास बात यह है कि स्वरा भास्कर ने करीब 15 दिन पहले फहाद अहमद की फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें भाई बोलते हुए शादी की सलाह दी थी.। स्वरा भास्कर ने अपने पति फहाद के जन्मदिन पर 2 फरबरी को फहाद के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘जन्मदिन मुबारक हो फहाद मियां! भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे. खुश रहो, आबाद रहो, उम्र हो रही है अब शादी कर लो.’ अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली स्वरा भास्कर को शादी पर शुभकामनाएं मिलना शुरू हो गईं हैं.
2019 तक स्वरा का अफेयर रांझना फिल्म के स्क्रीन राइटर हिमांशु शर्मा से चला। रांझणा फिल्म के दौरान ही स्वरा भास्कर और हिमांशु शर्मा की दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में रहे. हालांकि दोनों ने 2019 में अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद स्वरा की दोस्ती फहाद अहमद से हो गई थी. अब फहाद और स्वरा पति पत्नी बन गए हैं। मोदी सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान स्वरा और फहाद की दोस्ती हुई। स्वरा के वीडियो में दोनों मैरिज रजिस्टार के ऑफिस के बाहर भी दिखाई दिए हैं. इसके साथ ही स्वरा की इन तस्वीरों में कई बार वे खुद भी फहाद के साथ प्रोटेस्ट में हिस्सा लेती नजर आ रही हैं.
स्वरा भास्कर बॉलीवुड में बीजेपी विरोधी कैंप का हिस्सा क्यों हैं, ये बात भी इस शादी से सामने आ गई। स्वरा के बारे में बताते हैं कि उन्हें कभी भी मोदी सरकार में कोई अच्छाई नजर नहीं आई और इन विचारों के बीच कहां पनप रहे थे, इसका खुलासा होने के बाद लोग हैरान हैं। 

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: