बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 | 12:36 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | उत्तराखंड | पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए उत्तराखंड के संत, निकाली भव्य ध्वज यात्रा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए उत्तराखंड के संत, निकाली भव्य ध्वज यात्रा


मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में उत्तराखंड का संत समाज भी आ गया है। बाजपुर में मंगलवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में विशाल व भव्य ध्वज यात्रा निकाली गई। यात्रा अनाज मंडी से शुरू होकर शुगर फैक्ट्री रोड, मुख्य मार्ग रामलीला ग्राउंड पहुंची। जहां विभिन्न मंदिरों से पहुंचे महंत और संत शामिल हुए। हनुमान चालीसा पाठ के बाद ध्वज यात्रा का समापन किया गया।

संतों ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान यात्रा में शामिल विभिन्न मंदिरों के महंत और साधुओं को विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक-एक तलवार देकर सम्मानित किया गया।
भारतमाता पुरम स्थित पुरुषार्थ आश्रम के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म की रीढ़ हैं। जो भारत सहित विदेशों में भी धर्म एवं संस्कृति की पताका को फहरा रहे हैं। जिससे सनातन विरोधी ताकतें उनके विरुद्ध खड़ी हो रही हैं, लेकिन समस्त संत समाज उनके साथ है।

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आज समाज को पंडित देवेंद्र शास्त्री जैसे विद्वान महापुरुषों की आवश्यकता है। जो धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं।



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: