होम |
लाइफस्टाइल | दीवाली पर गुलजार हैं बाजार, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर ऑफर्स की भरमार, एआई गैजेट्स की डिमांड ज़्यादा
दीवाली पर गुलजार हैं बाजार, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर ऑफर्स की भरमार, एआई गैजेट्स की डिमांड ज़्यादा
देहरादून- हर तरफ दीवाली की रौनक है और बाजार गुलजार है। एलईडी टीवी में एक साल के बजाए तीन साल की वारंटी दी जा रही है। जबकि वाशिंग मशीन में दो के बजाए अब चार साल की वारंटी व उसकी मोटर में पांच के बजाए 10 साल की वारंटी मिल रही है। स्मार्ट टच पैड वाले एआइ तकनीक के डबल डोर फ्रिज 26990 रुपये से शुरू हैं।
वहीं 32 इंच की टीवी आठ हजार रुपये व 55 इंच की 40 हजार रुपये में मिल रही है। एआइ तकनीक की वाशिंग मशीन 18990 रुपये से शुरू है। सेंसर लगने के चलते वह एक साथ काटन, सिल्क व गर्म कपड़े को भी धो सकती है। रसोई में लगने वाली बीएलडीसी (ब्रसलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर) चिमनी 17990 रुपये में शुरू हो रही है। कम बिजली खपत के साथ ही इंवर्टर से भी चल सकेगी।
आफ सीजन के चलते लोग अब बाजार में एसी की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं। इलेक्ट्रानिक कारोबारी एसी का माल खपाने के लिए ग्राहकों को चार हजार रुपये सस्ता एसी दे रहे हैं। एसी की कीमत बाजार में 28 हजार से शुरू होकर लाखों रुपये तक है।
हल्द्वानी में धनतेरस पर्व को देखते हुए एक ग्राहक ने रेलवे बाजार स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान से 98 इंच का गूगल टीवी खरीदा है। जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये है। इलेक्ट्रानिक कारोबारी जसमीत सिंह ने बताया कि प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा टीवी हल्द्वानी में बेचा गया है। इसे खास कंपनी से आर्डर करके मंगवाया गया था।
धनतेरस व दीपावली पर्व को देखते हुए आनलाइन बाजार में भी एक से एक आफर दिए जा रहे हैं। इससे हल्द्वानी के इलेक्ट्रानिक कारोबारी घबराए हुए हैं। कुछ व्यापारियों का कहना है कि आनलाइन बाजार से व्यापारी चौपट हो चुका है। जबकि कुछ का कहना है कि अभी भी ग्राहक दुकान में ही आकर खरीदारी करना पसंद करता है।