होम |
मनोरंजन | मूवी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ क्यों हुई फ्लॉप ? एक्टर Sonu Sood की बात में कितना दम?
मूवी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ क्यों हुई फ्लॉप ? एक्टर Sonu Sood की बात में कितना दम?
फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कराने के बाद भी अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई।... 5वें दिन सम्राट पृथ्वीराज फिल्म ने सिर्फ 4 करोड़ 40 लाख का बिजनेस किया.... आपको बता दें
सम्राट पृथ्वीराज फिल्म का हाल इतना बुरा है कि थियेटर वालों ने हाथ खड़े कर दिए।...कई थियेटर्स में तो फिल्म के कई शो बंद भी करने पड़े...कई शो तो इसलिये कैंसिल करने पड़े क्योंकि 1 भी टिकट नहीं बिक पाया...200 करोड़ की लागत से बनी सम्राट पृथ्वीराज 5 दिन में सिर्फ 48 करोड़ ही कमा पाई है....ऐसे हालात में तो फिल्म का अपनी लागत का आधा पैसा वसूल पाना भी बहुत मुश्किल लग रहा है..
वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में सोनू सूद ने भी काम किया है....फिल्म के इतनी बुरी तरह फ्लॉप होने पर सोनू सूद ने कहा फिल्म को लेकर जैसी उम्मीद हमनें की थी भले ही वैसा बिजनेस ना मिला हो...लेकिन हमें ये स्वीकार करना पड़ेगा कि महामारी के बाद हालात बदल गए हैं...... भले ही सोनू सूद फिल्म की असफलता को पैन्डेमिक के मत्थे मड़ रहे हों लेकिन... इसी दौर में हिट हुई RRR और KGF-2 की सफलता को भी नकारा नहीं जा सकता.... अब सवाल ये है कि क्या लगातार 2 फिल्में फ्लॉप होने के बाद सबक लेंगे अक्षय कुमार...
आपको याद होगा कि फिल्म को हिट कराने के लिए अक्षय कुमार ने कश्मीर फाइल्स वाला नुस्का भी आज़माया था... अक्षय ने योगी मंत्रीमंडल से लेकर अमित शाह तक को थियेटर में फिल्म दिखाई थी.... लेकिन इतनी मशक्कत के बाद भी अक्षय की फिल्म मात्र 4 ही दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है।... अभी भी अक्षय के फिल्म की कमाई हर दिन घट रही है।...जिसको लेकर सोशल मीडिया पर अक्षय के फैंस भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं....