होम |
उत्तराखंड | ऊपरी पहाड़ों में भारी बर्फबारी के बीच शूटिंग का मजा, मुंबई से आई ये टीम
ऊपरी पहाड़ों में भारी बर्फबारी के बीच शूटिंग का मजा, मुंबई से आई ये टीम
पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में तीन दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से दारमा घाटी में मुंबई से आए कलाकारों को शूटिंग के दौरान भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पंचाचुली, ओम पर्वत और आदि कैलाश की चोटियों में दो फुट से अधिक बर्फ पड़ चुकी है।
चीन और नेपाल सीमा से सटे दारमा घाटी और व्यास घाटी के गांवों में पिछले तीन दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश होने से आमजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गुंजी निवासी भूपेद्र गुंज्याल और नरेंद्र सिंह ने बताया की लगातार बर्फबारी होने से गांव के प्राकृतिक पानी के स्रोत का पानी जम गया है। जिसके कारण गांव में रह रहे लोगों को मजबूरन बर्फ पिघलाकर और कुटी नदी से पानी लाने को मजबूर है। वहीं, बर्फबारी के कारण सड़क निर्माण कार्य भी ठप पड़ा हुआ है। सड़कों में बर्फ होने से वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है।