होम |
खेल | टीम इंडिया का नया धमाका- शुभमन गिल
टीम इंडिया का नया धमाका- शुभमन गिल
टीम इंडिया को एक और नया ब्लास्टर मिल गया है। धमाका भी ऐसा जो सोच समझकर बल्लेबाजी करता है। यानी विराट कोहली का क्लास और रोहित शर्मा का ब्लास्ट- दोनों को मिला दिया जाए तो शुभमन गिल बनता है। इसका नजारा हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में वनडे में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ देखने को मिला।
पाकिस्तान को धूल चटाकर आई न्यूजीलैंड की टीम जबरदस्त फॉर्म में है, लेकिन टीम इंडिया ने उसका बाजा बजा दिया। शुभमन गिल तो जैसे इंतजार ही कर रहे थे। अंशुमन की बल्लेबाजी का ये आलम था कि आखिरी ओवर्स में लगातार तीन छक्के जमाते हुए अपनी डबल सेंचुरी पूरी की. इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 8 विकेट पर 349 रन का स्कोर खड़ा किया.
शतक के बाद उन्होंने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। वहीं गिल की डबल सेंचुरी पूरी होने के बाद पूरी टीम इंडिया झूम उठी, जबकि दर्शकों ने भी गिल के दोहरे शतक का खूब जश्न मनाया। जैसे ही शुभमन गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन की तीन गेंदों पर तीन लगातार जबरदस्त छक्के लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया वैसे ही टीम इंडिया के खिलाड़ी झूम उठे, उमरान मलिक तो गिल के दोहरे शतक से इतना खुश हुए कि उन्होंने अपनी जगह पर ही डांस करना शुरू कर दिया। उमरान मलिक के डांस करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के शुरुआती विकेट गिर गए थे। लगातार गिरते विकटों के बीच शुभमन गिल का बल्ला जमकर रन बरसाता रहा. पहले 52 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्का जमाकर पचास रन पूरे किए. इसके बाद उन्होंने 87 गेंद का सामना करने के बाद 14 चौके और 2 छक्के लगाते हुए सेंचुरी पूरी की. वनडे में यह गिल की लगातार दूसरी जबकि करियर की तीसरी सेंचुरी रही. यहां से पारी को गिल ने चौकों छक्कों में डील करना शुरू किया और पहले 122 गेंद पर 150 रन पूरे किए और फिर आखिरी ओवर में पहुंच कर लगातार 3 जोरदार छक्के जमाते हुए 145 गेंद पर 19 चौके और 8 छक्के लगाते हुए डबल सेंचुरी जमा दी.
शुभमन गिल ने महज 19वीं वनडे पारी में अपना दोहरा शतक जमाया. भारत के पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने भी शतक बनाया था लेकिन इतनी जल्दी किसी से बल्ले से इतनी बड़ी पारी नहीं आई थी. रोहित ने जब डबल सेंचुरी बनाई तो उनकी उम्र 26 साल और 186 दिन थी. वहीं पिछले साल जब बांग्लादेश दौरे पर ईशान किशन ने ये कमाल किया तो उनकी उम्र 24 साल 145 दिन थी. गिल ने 23 साल और 132 दिन में वनडे में दोहरा शतक जमाया. शुभमन की धमाकेदार पारी को देखकर लग रहा है कि तेंदुलकर और विराट के सारे रिकॉर्ड वे ही तोड़ेंगे।