होम |
उत्तराखंड | टिहरी में स्कूल वैन खाई में गिरी,दस बच्चों की मौत,दस बच्चे गंभीर घायल
टिहरी में स्कूल वैन खाई में गिरी,दस बच्चों की मौत,दस बच्चे गंभीर घायल
उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल में एक स्कूल वैन खाई में गिरने से अब तक 9 छात्रों के मारे जाने की खबर है। यह हादसा कन्साली लमगाव के पास हुआ। यहां स्कूली बच्चों को ले जा रही एक मैक्स वैन गहरी खाई में जा गीरी,जिसमें दस बच्चों की जाना चली गई। बताया जा रहा हैं कि इस स्कूल वैन में 20 बच्चे सवार थे। बस एंजेल इंटरनेशनल एकेडेमी मदन नेगी में पढ़ते थे।
घायल में 9 बच्चों का इलाज बौराड़ी जिला अस्पताल में चल रहा है। मौके पर सर्च अभियान अभी भी जारी और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में 20 स्कूली बच्चे सवार थे। एसडीआरफ की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
घटान की मुख्य वजह वैन के ड्राइवर द्वारा अपने बेटे को गाड़ी चलाना सिखाना माना जा रहा है।
इससे पहले गढ़वाल रेंज के आईजी अजय रौतेला ने 8 छात्रों के मारे जाने की पुष्टि की थी। ऐसा बताया जा रहा है कि मोड़ आने पर ड्राइवर गाड़ी पर से कंट्रोल खो बैठा था। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को चम्बा हेलीपैड से जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम की निगरानी में हैलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजे गये, जबकि एक घायल को एम्बुलेंस से एम्स भेजा गया।
बदरीनाथ में भी हादसा
एक अन्य हादसे में बदरीनाथ हाईवे पर 7 यात्रियों की मौत हो गई। हादसा बस के ऊपर पहाड़ टूटकर गिरने से हुआ। घटना लामबगड़ में आज सुबह 9 बजे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया था। बस बदरीनाथ से देहरादून आ रही थी।