होम |
विचार | सशस्त्र सेना झण्डा दिवस क्यों मनाया जाता है ?
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस क्यों मनाया जाता है ?
दिसम्बर महीने की 7 तारीख को प्रतिवर्ष ( 7 दिसम्बर 1949 से ) सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर लोगों से दान स्वीकार किया जाता है । दान की यह राशि सशस्त्र सेना के कल्याण हेतु खर्च किया जाता है । देश की सुरक्षा में दिन -रात जुटी हमें अपनी सशस्त्र सेना पर गर्व है । हमें अपनी सशस्त्र सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का निरंतर स्मरण करते रहना चाहिए और उनके परिवारों के प्रति सम्मान प्रकट करना चाहिए । सभी को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं । देश के सशस्त्र सैन्य बल के सम्मान में कुछ पंक्तियां समर्पित हैं -
हिन्द के सैनिक तुझे प्रणाम,
सारी मही में तेरा नाम,
दुश्मन के गलियारे में भी,
होती तेरी चर्चा आम |
गुरखा सिक्ख बिहारी कहीं तू,
कहीं तू जाट पंजाबी,
कहीं कुमाउनी कहीं गढ़वाली,
कहीं मराठा मद्रासी |
कहीं राजपूत डोगरा है तू,
कहीं महार कहीं नागा,
शौर्य से तेरे कांपे दुश्मन,
पीठ दिखाकर भागा |
नहीं हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई,
तू है हिन्दुस्तानी,
मातृभूमि पर मर मिट जाए,
ऐसा अमर सेनानी |
मात-पिता पत्नी बच्चे
रिश्तेदार या घर संसार,
आंख के आगे ये नहीं होते
सामने जब करतब का भार ।
दम निकला तूने आह न की
सीने में गोली खाई,
रखा बुलंद तिरंगा प्यारा
अपनी कसम निभाई ।
तेरी कुर्बानी के चर्चे
मन में लिए समाए,
शहीद स्मारक अमर ज्योति पर
मस्तक राष्ट्र झुकाए ।
लेखक- पूरन चन्द्र कांडपाल
साभार
07.12.2022
--