सोमवार, 16 सितंबर 2024 | 01:23 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | देश | यूपी पॉलिटिक्स में ‘असुर’ की एंट्री, नैमिषारण्य में 'बदल' गई एसपी !

यूपी पॉलिटिक्स में ‘असुर’ की एंट्री, नैमिषारण्य में 'बदल' गई एसपी !


यूपी की कहानी पर बनी एक वेबसीरीज असुर आजकल युवाओं के बीच बहुत चर्चित है। इसका पहला सीजन इतना हिट हुआ कि अब दूसरा भी आ गया है और बताते हैं यूपी के वाराणसी के आसपास बुनी गई इस कहानी में एक ऐसा किरदार है जो अपने पिता को ही मार देता है- कोल्ड ब्लैडड मर्डर। 
इसको देखने के बाद एक से एक हिम्मती लोगों के पसीने छूट जाते हैं। 
इसी असुर की अब यूपी की मौजूदा राजनीति में एंट्री हो गई है। सीतापुर के नैमिषारण्य में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है। ये सम्मेलन इसलिए भी याद किया जाएगा कि इसमें एसपी अपनी मुसलिम यादव फॉर्मूले के अलावा सॉफ्ट हिन्दुत्व की ओर लौटती दिखाई दे रही है। अखिलेश सुबह शाम मंदिर जा रहे हैं और कार्यकर्ताओं को संदेश दे रहे हैं कि बीजेपी का मुकाबला करने के लिए बदलाव जरूरी है। 
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने सीतापुर के नैमिषारण्य के दो दिवसीय जन जागरण अभियान की शुरुआत की है। शनिवार को जब अखिलेश यादव पहुंचे तो उन्होंने बीजेपी सरकार पर करारे हमले किए। कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल कड़ा किया। 
अखिलेश यहीं नहीं रुके। उसके बाद ट्वीट करके इशारों इशारों में बीजेपी नेताओं को असर कह दिया। लिखा- 
"असुर वही जो अत्याचार करे… आज के असुरों से जनमानस को बचाने के लिए हम यहां प्रार्थना करने आये हैं।" असुरों का नाश करने वाली धरती नैमिषारण्य आने पर आज के असुर दुष्प्रचार करेंगे… जो किसी की भक्ति पर सवाल उठाएं वो अधर्मी हैं। इतना ही नहीं अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को स़ॉफ्ट् नहीं हार्ड हो जाओ बोलकर संदेश दिया है कि हिन्दुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को उसी की भाषा में जवाब दो। इससे पहले शिवपाल यादव भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी क्रम में वह असुर का जिक्र कर बैठे।  यहां शिवपाल यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समाजवादी पार्टी यहां से निकल कर अब असुरों का नाश करेगी. शिवपाल यादव ने कहा कि नैमिषारण्य की धरती असुरों के संहार के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा प्रशिक्षण शिविर में सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा से लड़ने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने इशारों इशारों में भारतीय जनता पार्टी को असुर की संज्ञा दे दी और कहा कि असुरों का नाश होगा.
अखिलेश और शिवपाल ने जब बीजेपी को असुर कहा तो केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने इसपर पलटवार किया। उन्होंने कहा ‘बीजेपी का प्रभाव आज विरोधी दलों के सर पर चढ़कर बोल रहा है. वरना हज हाउस और कब्रिस्तान की दीवार बनाने वाली पार्टी भी पुराणों की रचना करने वाले नैमिषारण्य मैं प्रशिक्षण शिविर कर रही है, यह भाजपा का ही प्रभाव है. मैं उनको बताना चाहता हूं कि भाजपा दैवीय शक्तियों की पार्टी है, सपा की आसुरी प्रवृत्ति को समूल नाश कर देगी.इसमें कोई संशय नहीं है.’
सत्ता के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही समाजवादी पार्टी ने अपना ट्रैक बदल दिया है। मुस्लिम समर्थक मानी जानी वाली सपा अब सॉफ्ट हिन्दुत्व की ओर लौटती दिखाई दी। क्या वाकई में समाजवादियों को इससे फायदा होगा। क्या बीजेपी की पिच पर जाकर बैटिंग करना रिस्की तो नहीं होगा। तो यूपी की सियासत अब धर्मयुद्ध के अंदाज में लड़ी जा रही है, जिसमें जनता को ही तय करना है कि वाकई असर कौन है ? 

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: