होम |
उत्तराखंड | दिल्ली जा रही रोडवेज बस के ब्रेक हुए फेल, बाल-बाल बचे 24 यात्री
दिल्ली जा रही रोडवेज बस के ब्रेक हुए फेल, बाल-बाल बचे 24 यात्री
लोहाघाट। पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस का लोहाघाट नगर में प्रेशर पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गया। बस में 24 यात्री सवार थे।
बस चालक गोपाल दत्त ने बताया कि पिथौरागढ़ डिपो की बस, दिल्ली जा रही थी।लोहाघाट के भीड़भाड़ वाले इलाके में प्रेशर पाइप फटने से ब्रेक फेल हो गया। किसी तरह बस को काबू पाकर सड़क किनारे रोका।
चालक ने बताया बस काफी पुरानी हो चुकी है। ब्रेक फेल ढलान में होता तो बस खाई में जा सकती थी। बस में सवारी यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया।