होम |
सेहत | इंसानों के साथ चूहें भी हो रहे कोरोना संक्रमित
इंसानों के साथ चूहें भी हो रहे कोरोना संक्रमित
कोरोना वायरस की तीसरी लहर का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इस बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। वह ये है कि, अब चूहे भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। हांगकांग से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां कम से कम 2000 हैम्स्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हांगकांग प्रशासन ने कहा कि सभी संक्रमित चूहों को मारा जाएगा। प्रशासन ने बताया कि पालतू जीवों के एक स्टोर में कई हैम्स्टर कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। स्टोर में एक कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी काम कर रहा था, जिसकी वजह से चूहे भी संक्रमित हो गए। हांगकांग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि चूहों के कोरोना संक्रमित होने के बाद जीवों के आयात-निर्यात पर भी रोक लगाई जाएगी। पालतू जानवरों की दुकान के एक कर्मचारी के सोमवार को हुई जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि 7 जनवरी के बाद प्रभावित दुकानों से खरीदे गए सभी हैम्स्टर्स को अनिवार्य रूप से मार दिया जाएगा। इस खबर के सामने आने से हर तरफ तहलका मच गया है।