मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 | 04:59 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | मनोरंजन | बदरीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, बाबा बदरीविशाल के किए दर्शन

बदरीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, बाबा बदरीविशाल के किए दर्शन


सुपरस्टार रजनीकांत आज शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बदरीविशाल के दर्शन किये। रजनीकांत आज रात्रि-विश्राम बदरीनाथ में ही करके शनिवार को वापसी करेंगे।

बद्रीनाथ धाम पहुंचे सुपर स्टार रजनीकांत ने कहा कि वह आत्मिक शांति तथा अध्यात्मिक अनुभव हेतु प्रत्येक वर्ष श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ धाम आते है जहां आकर उन्हें अलग ही अनुभूति का अहसास होता है। बताया कि बदरीनाथ धाम दर्शन के पश्चात वह केदारनाथ दर्शन को जायेंगे। इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरीधर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियालमंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहानलक्ष्मी मंदिर के पुजारी दिनेश डिमरी आदि मौजूद रहे
1950 में मैसूर में जन्में शिवाजीराव गायकवाड़ ने किशोरावस्था से हिंदी एवं तमिल फिल्मों में भाग्य आजमाया व उनकी एक के बाद एक फिल्में सुपर हिट हुई और उन्होंने शिवाजीराव से रजनीकांत बनने तक का सफर तय किया। 150 से अधिक तमिल एवं हिंदी फिल्मों में कार्य कर चुके रजनीकांत दक्षिण भारतीय फिल्मों के लेजेंड कहलाते है।

सुपरस्टार रजनीकांत बुधवार देर शाम जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट से ऋषिकेश पहुंचे थे। उन्होंने अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा शीशमझाड़ी में स्थापित दयानंद आश्रम में रात्रि विश्राम किया। यहां उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि पर मत्था टेका। उन्होंने संध्याकालीन गंगा आरती में भी शिरकत की।

गुरुवार की सुबह वह गंगा दर्शनगंगेश्वर महादेव में पूजन तथा गुरु की समाधि पर शीश नवाने के बाद यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक आश्रम में पहुंचे। उन्होंने प्रशंसकों का अभिवादन कियाउनके साथ फोटो भी खिंचवाए। जिसके बाद वह कार से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए।



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: