मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 | 03:19 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | उत्तराखंड | नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी में गिरफ्तार

नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी में गिरफ्तार


लोगों को उत्तराखंड सरकार में ऊंची पहुंच बताकर नौकरी लगवाने का झांसा देने वाले ‘हाकम’ को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी अजय साहनी उर्फ इंद्रजीत साहनी पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम नौसर खटीमा का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस को फर्जी नियुक्ति पत्र, कई लोगों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रति और इनोवा कार बरामद हुई है।

कार पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड व हूटर लगा मिला। वहीं पुलिस को आरोपी के पास एक दूसरी इनोवा कार होने की भी सूचना मिली है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। सोमवार को एसएसपी कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 21 जनवरी 2023 को ग्राम खेतलसंडा थाना खटीमा निवासी सुरेश चंद्र ने एक शिकायती पत्र दिया था।

इसमें उसने बताया था कि उसकी मुलाकात मनोज रावत उर्फ बॉबी रावत के माध्यम से अजय साहनी से हुई थी। इसके बाद उसने उसके रिश्तेदारों के दो युवकों को सरकारी नौकरी और आठ को संविदा पर नौकरी लगवाने की बात कही। उसके झांसे में आकर उसने 36 लाख 50 हजार रुपये काशीपुर के एक होटल में उसको दे दिये।


 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: