नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर नहीं जा पा रहे तो यहां चले आइये
आपने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के बारे में जरूर सुना होगा। नेपाल की तरह भारत में भी ऐसा ही पशुपतिनाथ का विशाल मंदिर है। नेपाल के विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के शिवलिंग कसौटी के जिस पत्थर से बनाए गए थे, 170 वर्ष पूर्व नेपाल नरेश ने उसी कसौटी के पत्थर से हरिद्वार में पशुपतिनाथ का विशाल मंदिर बनवाया था।
नेपाली सेना ने जब गढ़वाल पर आक्रमण करते हुए 150 वर्ष पूर्व हरिद्वार में डेरा डाला था तब खड़खडेश्वर महादेव के मंदिर का निर्माण गोरखों ने यहां कराया था। पशुपतिनाथ मंदिर गंगा तट पर श्रवणनाथ मठ के बीचोबीच स्थित है। यह मंदिर निरंजनी अखाड़े के विख्यात महंत श्रवणनाथ महाराज ने नेपाल नरेश विक्रम शाह को यहां बुलाकर बनवाया गया था।
महाराज ने यहां अपना शिलालेख भी लगवाया। यह मंदिर पूरी तरह नेपाल के पशुपतिनाथ का स्वरूप है। कालांतर में यह विशाल मंदिर चारों ओर आवासीय घरों से घिर गया है और कम लोगों को ही इसकी जानकारी रह गई। श्रावण में इस मंदिर में जलाभिषेक करने वालों की भीड़ लगी रहती है।