होम |
दुनिया | पेट्रोल-डीजल बचाने के लिए पाकिस्तान सरकार सिर्फ 4 दिन कर्मचारियों से कराएगी काम
पेट्रोल-डीजल बचाने के लिए पाकिस्तान सरकार सिर्फ 4 दिन कर्मचारियों से कराएगी काम
पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामों के कारण पाकिस्तान सरकार एक बड़ा फैसला करने जा रही है। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की किल्लत लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा कीमतों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच पाकिस्तान सरकार संकट से बचने को कर्मचारियों के कार्य दिवस ही कम करने पर विचार कर रही है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। तेल की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय कीमतों और देश में बढ़ती खपत के बीच पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला लिया है। तेल की बढ़ती खपत और तेल की ऊंची अंतरराष्ट्रीय कीमतों के कारण बढ़ते आयात खर्च के बीच सरकार इस फैसले पर विचार कर रही है। सरकार इस तरीके को अपना कर ईंधन बचाने की कोशिश कर रही है। पाकिस्तान की सरकार का अनुमान है कि इससे 2.7 अरब डॉलर तक की अनुमानित वार्षिक विदेशी मुद्रा की बचत हो सकती है। यह अनुमान तीन अलग-अलग परिदृश्यों पर आधारित हैं, जो स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान द्वारा कार्य दिवसों और ईंधन संरक्षण के बीच तालमेल बिठाकर देश की विदेशी मुद्रा को 1.5 अरब डॉलर से 2.7 अरब डॉलर तक बचाने के लिए तैयार किए गए हैं। पाकिस्तान के इस फैसले की चर्चा हर तरफ हो रही है।