बुधवार, 4 दिसम्बर 2024 | 11:29 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | खेल | राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करने खुद पीएम मोदी आएंगे, उत्तराखण्ड को मिलेंगी दो बड़ी सौगात

राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करने खुद पीएम मोदी आएंगे, उत्तराखण्ड को मिलेंगी दो बड़ी सौगात


देहरादून- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके बाद पीएम हल्द्वानी में उत्तराखंड के पहले खेल विश्वविद्यालय और चंपावत के लोहाघाट में पहले गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास भी करेंगे।

यह जानकारी खेल मंत्री रेखा आर्या ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को हुई अहम बैठक में साझा करते हुए तीव्र गति से संबंधित कार्य पूरे के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में कोई कोताही न बरती जाए, न ही खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और भव्य आयोजन में कोई कमी छोड़ी जाए। खेल विश्वविद्यालय और बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज की जमीन को लेकर आ रही जटिलताओं को एक सप्ताह में दूर करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव को बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट के कार्य के लिए जल्द से जल्द बजट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

इससे पहले खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून सचिवालय में 38वें राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, युवा कल्याण और खेल विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खेलों से संबंधित सभी तैयारियां तय समय में पूरी कर ली जाए और इनमें किसी भी प्रकार की कमी न छोड़ी जाए।

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि 28 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के अवसर पर प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और लोहाघाट में बनने वाले गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की जमीन को लेकर सामने आ रही अड़चन को दूर करने के लिए मुख्य सचिव, वन विभाग के प्रमुख सचिव और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सप्ताहभर में सभी जटिलताओं को सुलझाने के निर्देश दिए।

 

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: