होम |
मनोरंजन | इस हफ्ते ओटीटी पर होगी 'रब राखा' की शुरुआत, चियान विक्रम की तंगलान भी छोटे पर्दे पर
इस हफ्ते ओटीटी पर होगी 'रब राखा' की शुरुआत, चियान विक्रम की तंगलान भी छोटे पर्दे पर
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हाल ही में रिलीज हुए कंटेंट में विक्रांत मैसी की 'सेक्टर 36' और हिंदी मूवी 'बर्लिन' काफी पसंद की जा रही है। यह वेब सीरीज और फिल्म इस वीक ओटीटी पर रिलीज होने वाले बेस्ट कंटेंट में से एक है। वहीं, इस वीक आपको और भी धमाकेदार कंटेंट से भरी कहानीयां देखने और सुनने को मिलेंगी।
बीते दिनों में 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' सीरीज रिलीज हुई, जिस पर कुछ कंट्रोवर्सी हुई, तो कहानी को काफी पसंद भी किया गया। वहीं, अब इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस वीक कुछ और धमाकेदार फिल्में और सीरीज अपने दर्शकों का इंतजार कर रही हैं। तो देर किस बात की। इस वीक किस प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन से शो और फिल्में रिलीज होने वाली हैं, इसकी लिस्ट हम इस रिपोर्ट में लेकर आ गए हैं।
ओटीटी पर फिल्में तो रिलीज होती ही हैं, इस हफ्ते फनी पंच लाइन और लाइट कॉमेडी से भरपूर शो 'रब राखा' का भी मजा लीजिए। यह पंजाबी मुंडे और बंगाली लड़की की प्रेम कहानी है, जिनके दिल तो मिल गए, लेकिन जब परिवार वालों का मिलन होता है, तो क्या खिचड़ी पकती है, यह देखने लायक होगा। लीड रोल में फहमान खान नजर आएंगे। रिलीज 16 सितंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर .
'ए वेरी रॉयल स्कैंडल' एमिली मेइतली की कहानी है, जिसने प्रिंस एंड्रयू का इंटरव्यू किया। शो में प्रिंस के जेफ्री एपस्टीन के साथ संबंध का खुलासा और काफी कुछ सस्पेंस से भरा दिखाया जाएगा। रिलीज 16 सितंबर को अमेजन प्राइम .
बिल गेट्स जैसी किस्मत हर कोई चाहता है। लेकिन हर कोई उनकी तरह बन भी नहीं सकता। आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल बहुत किया जा रहा है। इस मिनी सीरीज में आपको बिल गेट्स के माध्यम से टेक्नोलॉजी के भविष्य का पता चलेगा।
रिलीज - 18 सितंबर. को नेटफ्लिक्स पर .
चियान विक्रम की फिल्म इस साल 15 अगस्त को ही रिलीज हुई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रिस्पांस मिला। अगर चियान विक्रम के फैन हैं और इस मूवी को देखना चाहते हैं, तो इस वीक ओटीटी पर देख सकते हैं। रिलीज - 20 सितंबर, नेटफ्लिक्स पर.