सोमवार, 24 मार्च 2025 | 01:25 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | उत्तराखंड | मुकेश अंबानी ने बाबा केदार को भेजा बेटे की शादी का न्यौता, मंदिर में रखा गया कार्ड

मुकेश अंबानी ने बाबा केदार को भेजा बेटे की शादी का न्यौता, मंदिर में रखा गया कार्ड


रुद्रप्रयाग- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इन दिनों राधिका और अनंत की शादी की से जुड़ी रस्में चल रही हैं। इसी बीच प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत की शादी का निमंत्रण पत्र भगवान केदारनाथ को भी भेजा है। 

तीर्थ पुरोहित भरत कूर्मांचली ने निमंत्रण पत्र केदारनाथ धाम पहुंचाया। यहां अनंत के विवाह का निमंत्रण पत्र धाम के प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग ने ग्रहण किया। 

इसके बाद निमंत्रण पत्र को प्रधान पुजारी ने मंदिर में समर्पित किया। इसके साथ ही बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी ) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को भी विवाह समारोह का निमंत्रण मिला है।

अंबानी परिवार की भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम से अपार आस्था है। मुकेश अंबानी सपरिवार प्रत्येक वर्ष बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

उनके छोटे भाई उद्योगपति अनिल अंबानी भी दर्शन को पहुंचते हैं। वहींअनंत अंबानी बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

मुकेश अंबानी के परिवार की ओर से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सालों से भोग के लिए धनराशि भी दी जाती है।

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: