रविवार, 19 जनवरी 2025 | 05:40 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | मनोरंजन | 'हनुमान' की आंधी से हिल गया बॉक्स ऑफिस, नौ दिनों में 100 करोड़ पार

'हनुमान' की आंधी से हिल गया बॉक्स ऑफिस, नौ दिनों में 100 करोड़ पार


तेजा सज्जा की सुपरहिट फिल्म 'हनुमान' को दर्शक काफी पसंद रहे हैं। सुपरहीरो पर बेस्ड डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की माइथोलॉजिकल 'हनुमान' 12 जनवरी को सिनेमाघरों रिलीज हुई। छोटे बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचाया है। महज कुछ ही दिनों में 'हनुमान' ने अपने कलेक्शन से सभी को हैरान कर दिया है।  'हनुमान' की कहानी के साथ इसके VFX भी काफी कमाल के हैं। ऐसे में अब नौवें दिन के भी एडवांस बुकिंग के आंकड़े आ चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म के कलेक्शन के साथ अब तक का टोटल...
तेजा सज्जा की 'हनुमान' ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की थी। हालांकि, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर महेश बाबू की 'गुंटूर करम', धनुष की 'कैप्टन मिलर' और कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस' से टक्कर हुई। इसके बाद भी 'हनुमान' ने हार नहीं मानी और हर दिन बेहतरीन कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमान' को मिल रहे रिस्पॉन्स के बाद कई जगह इसके शोज बढ़ा दिए गए हैं। ऐसे में अब फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। 'हनुमान' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.05  करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, अब आठवें दिन यानी शुक्रवार के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'हनुमान' ने 8वें 4.29 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब तक फिल्म की कुल कमाई 94.09 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकडें बेहतर होंगे।
दिनवार देखें 'हनुमान' का कलेक्शन
पहला दिन:  8.05 करोड़ रुपये
दूसरा दिन:  12.45 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 16 करोड़ रुपये
चौथा दिन:   15.2 करोड़ रुपये
पांचवां दिन:  13.11 करोड़ रुपये
छठवां दिन:  11.34 करोड़ रुपये
सातवां दिन:  9.5 करोड़ रुपये
आठवें दिन:  8.5  करोड़ रुपये 
नौंवे दिन-  2.0  करोड़ ( अर्ली ) 
कुल कमाई: सौ करोड़ पार 

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: