बुधवार, 4 दिसम्बर 2024 | 11:16 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | उत्तराखंड | सरसंघ चालक मोहन भागवत पिथौरागढ़ के दौरे पर पहुंचे, चार दिन तक प्रवास

सरसंघ चालक मोहन भागवत पिथौरागढ़ के दौरे पर पहुंचे, चार दिन तक प्रवास


पिथौरागढ़- राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सरसंघ चालक डॉ. मोहन मधुकर राव भागवत शनिवार की शाम इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्ली से पंतनगर पहुंचे। यहां उन्होंने अल्पाहार लिया और 20 मिनट बाद सड़क मार्ग से चंपावत के लिए रवाना हो गए, जहां से वह पिथौरागढ़ जाएंगे। इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया।

डॉ. भागवत सीमांत जिले पिथौरागढ़ में चार दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह संघ के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। साथ ही वह सभी जिला प्रचारकों व वरिष्ठ प्रचारकों के साथ संवाद भी करेंगे।

इसके अलावा वह जनमानस के साथ वर्तमान की शाखा मिलन व मंडली संघ कार्य के विस्तार के साथ ही पंच परिवर्तन स्वदेशी, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर भी चर्चा करेंगे।

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: