मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 | 05:36 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | उत्तराखंड | रोडवेज बसों में ड्राइवर को चौकन्ना रखेगा ‘हमसफर’ ऐप, हर गलती पर अलर्ट करेगा

रोडवेज बसों में ड्राइवर को चौकन्ना रखेगा ‘हमसफर’ ऐप, हर गलती पर अलर्ट करेगा


उत्तराखंड रोडवेज बसों में ‘हमसफर’ ऐप का ट्रायल सफल रहा है। ऐसे में अब रोडवेज बसों में सफर पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा। यह ऐप नींद की झपकी आने और ओवर स्पीडिंग पर ड्राइवर को अलर्ट कर रहा है। बार-बार गलती करने पर ड्राइवर की रेटिंग गिरा रहा है और अच्छी ड्राइविंग करने वालों को प्रोत्साहन भी मिल रहा है।
सफल ट्रायल के बाद अब रोडवेज सभी बसों में ड्राइवरों के लिए इसे अनिवार्य करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी चयन को रोडवेज ने टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। इस ऐप में जो खामियां हैं, कंपनी उनको दूर करके इसे और बेहतर बनाएगी। इसका उद्देश्य सड़क हादसों पर रोक लगाने के साथ ही गलत ड्राइविंग करने वाले ड्राइवरों पर नजर रखना है।

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: