होम |
उत्तराखंड | कामयाबी के टिप्स पाने ऋषिकेश पहुंची पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज, योग से ऊर्जा पाई
कामयाबी के टिप्स पाने ऋषिकेश पहुंची पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज, योग से ऊर्जा पाई
पूरे विश्व के भ्रमण के बाद फिर से नई ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ऋषिकेश के तपोवन पहुंचीं। यहां चार दिन तक वे आरोग्यधाम में एकांतवास में रहीं। इस दौरान उन्होंने योग, ध्यान और आयुर्वेदिक चिकित्सा से स्वयं को तरोताजा किया। बृहस्पतिवार को हरनाज वापस मुंबई लौट गईं।
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की आर बॉनी गैब्रिएल को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाने के बाद हरनाज कौर नई पारी की तैयारी कर रही हैं। मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज कौर एक साल तक विश्व भर में घूम कर विभिन्न कार्यक्रमों को प्रतिभाग कर रही थीं। यात्राओं की थकान उतारने और अपनी नई ऊर्जा को हासिल करने के लिए हरनाज कौर अपने गुरु और प्रेरक डा. अमृत राज के पास तपोवन पहुंचीं।
उनके साथ मां और महिला रोग विशेषज्ञ रविंदर कौर भी थीं। डा. अमृत राज ने बताया कि इस दौरान हरनाज ने एकांतवास किया। बताया कि रोजाना सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर उन्होंने गंगा किनारे भी ध्यान योग किया।
इस दौरान हरनाज ने केवल सात्विक भोजन लिया। उन्होंने बताया कि हरनाज का कहना है कि उनको मां गंगा ने बुलाया था, इसलिए वह ऋषिकेश पहंचीं। यह भी कहा कि ऋषिकेश में लंबे समय बाद उन्होंने शांत भरे वातावरण में पूरी तरह से तरोताजा करने वाली नींद ली।
डा. अमृत राज ने कहा कि हरनाज कौर कम उम्र में भी काफी प्रतिभावान हैं। हरनाज जल्द ही हॉलीवुड और बॉलीवुड में पर्दापण कर नई पारी की शुरूआत करेंगी। बता दें कि वर्ष 2019 में डा. अमृत राज ने मुंबई में आयोजित मिस इंडिया प्रतियोगिता में हरनाज को योग, खानपान और दिनचर्या संबंधी टिप्स दिए थे। लेकिन हरनाज सफल नहीं हो पाईं।
इसके बाद 2021 में हरनाज ने मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब जीता। इस दौरान वह डा. अमृत राज से ऑनलाइन सेशन ले रही थीं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान भी वह हरनाज को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे थे।