मंगलवार, 5 दिसम्बर 2023 | 12:38 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | उत्तराखंड | जल्द ही उत्तराखण्ड में भी हिन्दी में होगी डॉक्टरी की पढ़ाई, एमपी की तर्ज पर पाठ्यक्रम

जल्द ही उत्तराखण्ड में भी हिन्दी में होगी डॉक्टरी की पढ़ाई, एमपी की तर्ज पर पाठ्यक्रम


उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू कराने के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने तैयारी कर ली है। इसके तहत राज्य के विशेषज्ञों की टीम ने मध्य प्रदेश में तैयार हिंदी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर लिया है। टीम एमपी से उत्तराखंड लौट आई और अब इस संदर्भ में जल्द ही कमेटी अपनी रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को देने जा रही है।

राज्य में हिंदी पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएमएस रावत ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल मेडिकल कॉलेज में पायलट प्रोजेक्ट के तहत हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में एमपी के चिकित्सा शिक्षा निदेशक के साथ ही पाठ्यक्रम तैयार करने वाली टीम से बातचीत हुई।

एमबीबीएस हिंदी पाठ्यक्रम को जल्द तैयार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कोशिश है कि जरूरतमंद छात्रों को हिंदी में भी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। अंग्रेजी में कमजोर छात्रों को इन पुस्तकों से पढ़ाई में बड़ी मदद मिलेगी।

 

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: