सोमवार, 16 सितंबर 2024 | 01:52 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | खेल | ओलंपिक में पदक जीतने वाले मनु और सरबजोत का देहरादून से नाता, जसपाल राणा से संबंध

ओलंपिक में पदक जीतने वाले मनु और सरबजोत का देहरादून से नाता, जसपाल राणा से संबंध


देहरादून- पेरिस ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने देश के लिए कांस्य पदक जीत देशवासियों को गौरवान्वित किया है। जहां ओलंपिक से ठीक कुछ महीने पहले मनु ने दून में निशानेबाजी के गुर सीखे। वहीं सरबजोत का भी दून से नाता रहा है।

सरबजोत साल 2021-22 में ट्रेनिंग के लिए कुछ दिन दून में रहे थे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व उत्तराखंड के गोल्डन बॉय जसपाल राणा ने ही उन्हें निशानेबाजी के गुर सिखाए थे। जसपाल राणा के पिता नारायण सिंह राणा ने बतायामनु से पहले सरबजोत प्रशिक्षण के लिए दून आए थे।

बतायासरबजोत भी जसपाल राणा से कोचिंग ले चुके हैं। हालांकि वह कुछ ही दिन संस्थान में रहे। जबकि मनु वर्तमान में राणा से ही प्रशिक्षण ले रहीं हैं। दोनों ही खिलाड़ी देहरादून में जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी आ चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों के पदक जीतने के मौके पर मंगलवार को संस्थान में जश्न मनाया गया।



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: