होम |
देश | महाराष्ट्र में फडणवीस को CM बनाने की फुल तैयारी, लगे पोस्टर, बागी विधायकों की उद्धव को चिट्ठी
महाराष्ट्र में फडणवीस को CM बनाने की फुल तैयारी, लगे पोस्टर, बागी विधायकों की उद्धव को चिट्ठी
महाराष्ट्र का सियासी संकट लगातार गहराता जा रहा है। और उद्धव ठाकरे की सत्ता से दूरी भी अब बढ़ती जा रही है। क्योंकि आए दिन शिवसेना का विधायक बागी होते जा रहे हैं। वहीं शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के तेवर अभी भी नरम नहीं हुए हैं। 37 से अधिक पार्टी विधायकों के समर्थन मिलने का दावा कर वे दलबदल विरोधी कानून को भी चुनौती देने के लिए तैयार बैठे हैं। इन सब के बीच बुधवार देर रात जहां शिवसेना के चार और बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे तो वहीं आज सुबह भी तीन और विधायक गुवाहाटी पहुंच गए। इससे पहले बुधवार शाम को ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित किया और देर रात सरकारी आवास छोड़कर अपने आवास मातोश्री पहुंच गए। वहीं एकनाथ सिंदे ये भी दावा कर रहे हैं कि शिवसेना के 13 विधायक छोड़कर सभी उनके साथ बागी हो चुके हैं।
वहीं महाराष्ट्र में दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की तैयारी चल रही है। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुंबई की सड़कों पर देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने के पोस्टर लगाए गए हैं।
आपको बता दें बागी विधायकों ने सीएम उद्धव ठाकरे पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं। शिवसेना के बागी विधायकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिख कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायकों ने लिखा है कि 2.5 सालों से हमारे लिए सीएम आवास बंद था। वर्षा बंगले तक यानी सीएम आवास तक उनकी सीधी पहुंच नहीं थी। एनसीपी-कांग्रेस के विधायकों से ही आप मिल पाते थे। शिवसेना के विधायकों को नजरअंदाज किया गया। केवल एकनाथ शिंदे ने हमारी आवाज सुनी। साथ ही विधायकों ने उन्हें अयोध्या जाने से रोकने का भी आरोप लगाया। विधायकों ने कहा कि सरकारी अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते थे। चिट्ठी में ये सभी बातें बागी विधायकों ने लिखी है।
अब 12 घंटे में सात विधायक गुवाहाटी के होटल पहुंच चुके हैं। बीते 12 घंटे में कुल सात विधायक असम के गुवाहाटी स्थित रेडिसन ब्लू होटल पहुंचे हैं। यानी कि अब कुल मिलाकर शिंदे के समर्थन में कुल 45 विधायक आ गए हैं। वहीं तीन विधायकों के मुंबई में होने की खबर भी सामने आ रही है। और इस मामले में शरद पवार भी पार्टी को टूटने से बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। आज शरद पवार ने विधायकों के साथ भी बैठक की । वहीं कल शाम उन्होंने उद्धव ठाकरे से बी मुलाकात की थी।