होम |
विचार | जम्मू-कश्मीर में मिले लीथियम ने देश को कर दिया मालामाल
जम्मू-कश्मीर में मिले लीथियम ने देश को कर दिया मालामाल
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने लीथियम के 59 लाख टन भंडार का पता लगाया है। इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल बनाने में इस धातु का इस्तेमाल होता है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि रियासी में मिले देश के पहले लिथियम भंडार के लिथियम की गुणवत्ता बेहतरीन है. वहीं लिथियम का यह भंडार मिलने ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस खोज से उनका भविष्य उज्ज्वल होगा.
जम्मू-कश्मीर के खनन सचिव अमित शर्मा ने बताया, ‘लिथियम दुर्लभ संसाधनों की श्रेणी में आता है और पहले यह भारत में नहीं मिलता था, जिसकी वजह से हम इसके शत-प्रतिशत आयात पर निर्भर थे. जीएसआई द्वारा किए गए जी-3 (एडवांस) अध्ययन में पता चला है कि माता वैष्णो देवी तीर्थ की तलहटी में बसे सलाल गांव (रियासी जिले) में मौजूद लिथियम भंडार उच्च गुणवत्ता का है.’
शर्मा ने बताया कि सामान्य श्रेणी में लिथियम का ‘ग्रेड’ 220 पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम) का होता है, जबकि जम्मू-कश्मीर में मिले भंडार का लिथियम 550 पीपीएम से अधिक ग्रेड का है. इस साथ ही उन्होंने बताया कि यह भंडार करीब 59 लाख टन है, जो लिथियम की उपलब्धता के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा.
शर्मा ने कहा, ‘भारत इस खोज के साथ उन देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिनके पास लिथियम है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को पूरा करेगा.’ उन्होंने कहा कि लिथियम का विस्तृत इस्तेमाल है और भारत की जी-20 की अध्यक्षता के समय इसकी खोज जम्मू-कश्मीर को अपने समृद्ध भंडारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा.
खनन शुरू होने की समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर खनन सचिव ने कहा कि प्रत्येक परियोजना अपना समय लेती है. उन्होंने कहा, ‘हमने जी-3 का अध्ययन किया है, धातु का खनन शुरू करने से पहले जी-2 और जी-1 अध्ययन होगा.’