होम |
पर्यटन | उत्तराखंड के चार शहरों से अयोध्या जाएगी रोडवेज बस
उत्तराखंड के चार शहरों से अयोध्या जाएगी रोडवेज बस
देहरादून: अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह को नजदीक से देखने का सपना इस वक्त हर एक राम भक्त देख रहा है। प्रभु श्री राम के हर भक्त की इच्छा इस अनुपम क्षण को नजदीक से देखने की है। कई लोग अयोध्या जाकर इस भव्य और दिव्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनने की तैयारी में लगे हैं। ऐसे में उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश के चार अलग-अलग शहरों से अयोध्या के लिए रोडवेज की बसों का संचालन करेगा। ताकि उत्तराखंड से अयोध्या जाने वाले राम के भक्तों को समस्या ना हो।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद परिवहन निगम टनकपुर के अलावा अब हरिद्वार ऋषिकेश और रामनगर से अयोध्या के लिए रोडवेज की बसों का संचालन किया जाएगा इसके लिए रोडवेज के कर्मचारी और अधिकारी तैयारी करने लगे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में प्रमुख स्थलों से अयोध्या के लिए रोडवेज बसों का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अब परिवहन निगम प्रदेश के चार अलग-अलग शहरों से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने जा रहा है।