होम |
खेल | धोनी और पंत के लिय मुसीबत बने केएल राहुल
धोनी और पंत के लिय मुसीबत बने केएल राहुल
केएल राहुल इन दिनों अपनी पूरी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जिसको देखते हुए उनके फैंस को लग रहा है कि वो एक साथ कई लोगों की छुट्टी कर सकते हैं। उनकी फॉर्म और बेहतरीन विकेटकीपिंग को देखते हुए इस बात पर चर्चा होने लगी है कि कप्तान विराट कोहली को इसी कॉम्बिनेशन के साथ चलना चाहिए। इसका सीधा मतलब है कि अगर ऐसा होता है तो शायद ही ऋषभ पंत या कोई अन्य लिमिटेड ओवरों में दस्ताना थामे नजर आए। देखा जाए तो केएल राहुल की फॉर्म सिर्फ युवा विकेट कीपर ऋषभ पंत की ही वापसी पर ग्रहण नहीं लगाता, बल्कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए भी कमबैक करना आसान नहीं होगा। बोर्ड जहां धोनी को नैशनल कॉन्ट्रैक्ट से पहले ही बाहर चुका है तो टीम मैनेजमेंट की ओर से धोनी की वापसी पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आती है। अक्सर पूर्व खिलाड़ी यह भी कहते हैं दिखते हैं कि धोनी को अगर वापसी करनी है तो उन्हें जल्दी फैसला करना चाहिए। जिस तरह से केएल रहुल खेल रहे हैं। उनकी रफ्तार को देखकरक अब कई सारे कयास लगने लगे हैं।