बुधवार, 4 दिसम्बर 2024 | 12:14 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | विचार | खड़ा दीया अनुष्ठान में संतान की आस में पहुंचे 177 निसंतान दंपती, पौलेंड के पति-पत्‍नी भी कर रहे तप

खड़ा दीया अनुष्ठान में संतान की आस में पहुंचे 177 निसंतान दंपती, पौलेंड के पति-पत्‍नी भी कर रहे तप


श्रीनगर के प्राचीन और पौराणिक कमलेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को खड़ दीया पूजन अनुष्ठान में 177 निसंतान दंपती शामिल हुए। संतान प्राप्ति की कामना को लेकर निसंतान दंपती खड़ दीया पूजन में शामिल होते हैं।

निसंतान दंपतियों के हाथों में दीया जला कर धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ किया

कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी जी महाराज ने इन निसंतान दंपतियों के हाथों में दीया जलाकर इस धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रातभर जलते दीए के साथ खड़े रहकर भगवान शिव की स्तुति करते हुए यह निसंतान दंपती प्रात:काल कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी जी महाराज से श्रीफल प्राप्त करते हैं।

मंदिर परिसर में चतुर्दशी पर्व पर आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम को लेकर भी स्थानीय जनता के साथ ही समीपवर्ती क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं।

गुरुवार प्रात: 9:43 बजे शुरू हुए चतुर्दशी पर्व अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गयी। श्रद्धालुओं ने 365 बत्तियां भगवान शिव को अर्पित करते हुए अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना भगवान कमलेश्वर महादेव से की। मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर लंबी-लंबी कतार भी लगी रही।

बैकुंठ चतुर्दशी मेला अवसर पर श्रीनगर के प्राचीन कमलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित खड़ दीया पूजन में गुरुवार को संतान प्राप्ति की कामना को लेकर 177 निसंतान दंपती शामिल हुए। जिसमें व्रोकला पोलैंड की रहने वाली क्लाउडिया स्टेफन अपने पति ग्रेजगोर्ज के साथ शामिल हुईं।

उन्होंने भी संतान प्राप्ति की कामना को लेकर रातभर जलते दीए के साथ खड़े रहते हुए भगवान शिव की स्तुति की। इस अवसर पर कमलेश्वर महादेव मंदिर में पूरी रातभर अन्य श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन किए गए। खड़ दीया पूजन में दंपतियों के लिए मंदिर समिति द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी।

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: