सोमवार, 16 सितंबर 2024 | 01:32 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | उत्तराखंड | केदारनाथ में राहत और बचाव में मौसम बना बाधा, यात्रियों को धाम पहुंचने के लिए नहीं उड़ सका हेलीकॉप्टर

केदारनाथ में राहत और बचाव में मौसम बना बाधा, यात्रियों को धाम पहुंचने के लिए नहीं उड़ सका हेलीकॉप्टर


रुद्रप्रयाग- केदारनाथ में सुबह से बारिश और क्षेत्र में घने कोहरे के कारण धाम के लिए आज बुधवार से हेलीकॉप्टर से यात्रा शुरू नहीं हो पाई।गुप्तकाशी और शेरसी से ट्रांस भारत व हिमालयन हेली कंपनी के हेलीकॉप्टर ने धाम के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन पूरे दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आज से केदारनाथ यात्रा का हेलीकॉप्टर के माध्यम से दोबारा संचालन होना था। सुबह से ही केदारघाटी सहित केदारनाथ में बारिश व घना कोहरा होने के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके। 

केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी व जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर की एक भी शटल नहीं हो पाई। बृहस्पतिवार को मौसम ठीक होने पर हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जाएगी। बताया कि हेलीकॉप्टर से धाम पहुंचने के लिए यात्रियों की पर्याप्त बुकिंग मिली हैं। वहीं सीएम के निर्देश पर यात्रियों को टिकट पर 25 फीसदी की छूट भी दी जा रही है।

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: