होम |
लाइफस्टाइल | महिला IPS पर कैसे आ गया शिक्षा मंत्री का दिल ?
महिला IPS पर कैसे आ गया शिक्षा मंत्री का दिल ?
पंजाब के मानसा जिले में एसपी हैडक्वार्टर पद पर तैनात 2019 बैच की आईपीएस ज्योति यादव चर्चा में हैं। ज्योति का परिवार गुरुग्राम में रहता है। इससे पहले वे लुधियाना की एडीसीपी भी रह चुकी हैं।
आम आदमी पार्टी सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से उनका रिश्ता जुड़ गया। दोनों ने प्रेम विवाह करने का फैसला किया है।
35 साल की ज्योति यादव सोशल मीडिया की स्टार हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 70 हजार फॉलोवर हैं। पुलिस अधिकारी के तौर पर ज्योति उस समय चर्चा में आई थीं जब उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक को सरेआम डांट पिलाई थी। लेकिन नियति देखिए की उसी आम आदमी पार्टी से उनका दिल का रिश्ता जुड़ गया। पंजाब की
हरजोत सिंह बैंस रोपड़ जिले की आनंदपुर साहिब सीट से विधायक हैं। बैंस, एजुकेशन मंत्री बनने से पहले जेल मंत्रालय भी संभाल चुके हैं। इसीलिए सोशल मीडिया पर चर्चा है कि जेल मंत्री रह चुके बैंस आईपीएस के प्रेम में गिरफ्तार हो गए। बहरहाल पंजाब ही नहीं हर तरफ इसी शादी के चर्चे हैं। दोनों इसी महीने 25 और 26 मार्च को आनंदपुर साहिब में सादे समारोह में विवाह कर सकते हैं। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बताते हैं कि प्रेम विवाह के बावजूद इनकी शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हो रही है। ।
31 साल के हरजोत सिंह बैंस आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। वे AAP की पंजाब इकाई के पूर्व मुख्य प्रवक्ता भी रह चुके हैं। बैंस ने पिछले साल हुए चुनाव में पंजाब विधानसभा के स्पीकर रहे राणा केपी सिंह को 45,780 वोटों से हराया था। पेशे से वकील बैंस ने बी.ए. एलएलबी (ऑनर्स) किया है। 2017 में बैंस ने लुधियाना जिले की साहनेवाल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन तब वह हार गए थे। 2022 के चुनाव में AAP ने उन्हें रोपड़ जिले की आनंदपुर साहिब सीट से चुनाव मैदान में उतारा।
जहां तक आईपीएस ज्योति यादव की बात है तो उनका जन्म 26 नवंबर 1987 को हरियाणा के गुड़गांव में हुआ था। उनका परिवार गुरुग्राम के सुशांत लोक में रहता है. IPS ज्योति यादव के पिता राजेंद्र सिंह ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं और मां सुशीला देवी एक होममेकर हैं। ज्योति यादव की गिनती देश की तेजतर्रार महिला पुलिस अफसरों में की जाती है । सोशल मीडिया पर तब उनकी पहचान मजबूत हो गई जब आप विधायक राजिंदर पाल कौर को कानून समझाते हुए उनका वीडियो वायरल हो गया था।
ज्योति यादव ने शुरुआती पढ़ाई गुरुग्राम के ही शेरवुड पब्लिक स्कूल से की है. 12वीं के बाद बीडीएस की पढ़ाई कर वह डॉक्टर बन गई थीं. उसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। साल 2019 की सिविल सर्विस परीक्षा में ज्योति यादव ने 437वीं रैंक हासिल की थी । सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह देश-विदेश में घूमने की भी काफी शौकीन हैं। सिर्फ यही नहीं, उनकी पेंटिंग में भी काफी दिलचस्पी है.