बुधवार, 4 दिसम्बर 2024 | 10:53 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | मनोरंजन | 54वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में, 105 देशों से 2962 फिल्में दिखाई जाएंगी

54वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में, 105 देशों से 2962 फिल्में दिखाई जाएंगी


गोवा में 54वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. ये महोत्सव 20 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलने वाला है. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे फिल्म निर्माता देशों में से है. इस देश की फिल्म और मीडिया इंडस्ट्री दुनिया में काफी बड़ी है. पायरेसी के खिलाफ जंग में पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री के साथ भारत खड़ी है. उन्होंने ये भी कहा कि G20 के सफल आयोजन के बाद एक बार फिर से दुनिया के देश गोवा में इस फेस्टिवल के लिए आ रहे हैं.
देव आनंद की 100वीं जयंती को लेकर इस महोत्सव में उनकी साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म गाइड की स्पेशल स्क्रीनिंग होने वाली है.
105 देशों से 2962 फिल्मों की एंट्री आई हैं.
7 बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर की फिल्में दिखाई जाएंगी
198 इंटरनेशनल फिल्में,18 इंटरनेशनल प्रीमियर
13 वर्ल्ड प्रीमियर, 62 एशियाई प्रीमियर, 89 इंडिया प्रीमियर
इस फेस्टिवल में 40 से ज्यादा ऐसी इंटरनेशनल फिल्में हैं जिन्हें महिला निर्देशकों ने बनाया है। फेस्टिवल में वर्ल्ड फेमस एक्टर माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन सिनेमा के अवार्ड से नवाजा जाएगा.
32 OTT फिल्में भी शामिल की गई हैं, जो 15 अलग-अलग भारतीय भाषाओं की हैं.26 भारतीय भाषाओं की फिल्में दिखाई जाएंगी
फिल्म फेस्टिवल में प्राइज मनी
गोल्डन पिकॉक अवार्ड केटेगरी में 40 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी
OTT केटेगरी में जो अवार्ड दिए जाएंगे, उन्हें 10 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलेगी
जिन फिल्मों के वर्ल्ड प्रीमियर होने वाले हैं, आप उनके नाम नीचे देख सकते हैं.
बीस साल बाद (हिंदी)
गाइड (हिंदी)
हकीकत (हिंदी)
विद्यापति (बंगाली)
कोरस (बंगाली)
श्यामची आई (मराठी)
पाताल भैरवी (तेलुगू)

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: