मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 | 01:47 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | मनोरंजन | ऑस्कर में हिन्दुस्तान का 'डंका' कैसे बजा ?

ऑस्कर में हिन्दुस्तान का 'डंका' कैसे बजा ?


सोमवार सुबह जब आधा देश सोकर उठा भी नहीं होगा, अमेरिका के लास एंजिल्स में भारत का डंका बज गया। एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर्स 2023 में इतिहास रच दिया। एमएम कीरावनी द्वारा कंपोज किया गया यह सॉन्ग 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' कैटिगरी में ऑस्कर जीतने वाला पहला भारतीय और एशियन सॉन्ग बना है। इसी के साथ पूरे देश में जश्न का माहौल है। बता दें कि आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इस लिस्ट में 15 गानों को पछाड़कर नाटू नाटू ने बाजी मारी है। अवॉर्ड को जीतने के बाद अब मेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। पीएम मोदी इस जीत से बहुत खुश दिखाई दिए। उन्होंने आरआरआर की टीम पूरी को बधाई है और इसे देश के लिए गर्व की बात करार दिया। 
भारतीय समय के मुताबिक सोमवार सुबह अमेरिका के लांस एजिल्स में आयोजित एकेडमी अवॉर्ड समारोह में पूरी दुनिया ने भारत का जलवा देखा। RRR Movie भारत की पहली फीचर फिल्म है जो NaatuNaatu के साथ बेस्ट सॉन्ग केटेगरी में भारत का पहला Oscar लेकर आई है.’
मंच पर जब सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने नाटू-नाटू गाने की लाइव परफॉरमेंस हुई तो शानदार स्टैण्टिंग ओवेशन मिला। 
नाटू-नाटू की लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पूरा डॉल्बी थियेटर खड़ा हो गया. वहीं वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे राजामौली. इसी के साथ एक बार फिर देश को गर्व  करने का मौका मिला है. भारती फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी ने मंच पर ट्रॉफी ली और सभी को 'नमस्ते' कहा.
आपको बता दें कि नाटू-नाटू गाने के वीडियो में फिल्म के लीड एक्टर्स रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर ने डांस किया है. गाने की कोरियाग्राफी प्रेम रक्षित ने की है. 'नाटू नाटू' ने 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' कैटिगरी में अन्य जिन गानों को मात दी, उनमें Applause, Hold My Hand और This Is a Life शामिल है। 'नाटू नाटू' सॉन्ग चंद्र बोस ने लिखा है, जबकि इसके कंपोज एमएम कीरावनी ने किया। इसी कैटिगरी में 'नाटू नाटू' ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था और तभी से इसे ऑस्कर की रेस में सबसे आगे माना जा रहा था। इससे पहले 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फिल्म के गाने 'जय हो' ने 81वें अकेडमी अवॉर्ड्स में 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' कैटिगरी में ऑस्कर जीता था। समारोह के दौरान आरआरआर स्टार राम चरण और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने 95वें ऑस्कर समारोह में एक साथ पोज दिए. 
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने से कुछ महीनों पहले 'नाटू-नाटू' गाने को 
यूक्रेन का प्रेसिडेंशियल पैलेस-  मरिंस्की पैलेस में शूट किया गया था. गाने को अगस्त, 2021 में फिल्माया गया था. गाने का हुक स्टेप इतना ज्यादा वायरल हुआ कि लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके साथ कई वीडियो बनाए. 'नाटू-नाटू' गाने के रिलीज होने के महज 24 घंटों के भीतर इसके तेलुगू वर्जन को 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था. यह तेलुगू का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गीत भी बन चुका है.
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने भी ऑस्कर जीतकर इतिहास रचा। नेटफ्लिक्स पर रिलीज ये डॉक्यूमेन्ट्री एक अकेले छोड़ दिए गए हाथी और उनकी देखभाल करने वालों के बीच अटूट बंधन की बात करती है। 
इस कैटिगरी में द एलिफेंट व्हीस्परर्स के अलावा हॉलआउट, हाउ डू यू मीजर ए ईयर? द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट के बीच टक्कर थी। इसमें भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स ने बाजी मारी। इस गुनीत मोंगा, कार्तिकी गोंसालविस, अचिन जैन और डोग ब्लश ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। भारत को पहली बार अकादमी अवॉर्ड्स में एक साथ तीन नॉमिनेशन मिले थे, लेकिन  ऑल दैड ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई थी  । 
समारोह में बेस्ट पिक्चर कैटिगरी में 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' को 7 अवॉर्ड मिले हैं। इससे पहले 2008 में स्लमडॉग मिलेनियर को 8 एकेडमी अवॉर्ड एक साथ मिले थे। इससे पहले ऑस्कर जीतने वाले भारतीयों की लिस्ट में पहला कॉस्ट्यूम डिजाइनर नाम भानु अथैया का है। जिन्होंने फिल्म गांधी के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड जीता था। इस फिल्म को 1983 में बनाया गया था।
सत्यजीत रे दूसरे भारतीय हैं जिन्होंने 1991 में ऑस्कर जीतकर भारत का मान बढ़ाया। 1991 में उन्हें ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट के ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। हालांकि वे अवॉर्ड लेने के लिए ऑस्कर सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन पाए थे। जिसके बाद कोलकाता में उनके पास ऑस्कर अवार्ड को पहुंचाया गया था।
तीसरे भारतीय रेसुल पोकुट्टी हैं, जिन्हें ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें 2008 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलियनेर के लिए बेस्ट साउंड मिक्सिंग कैटेगरी का ऑस्कर दिया गया। बता दें कि यह फिल्म तीन ऑस्कर अपने नाम करने में सफल हुई थी।
फिल्म स्लमडॉग मिलियनेर के लिए एआर रहमान को बेस्ट म्यूजिक कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म के लिए यह दूसरा अवॉर्ड था। इस फिल्म में एआर रहमान ने जय हो गाना गया था। जिसे लोगों का खूब प्यार मिला।
स्लमडॉग मिलियनेर के लिए तीसरा अवॉर्ड गीतकार गुलजार को मिला था। जय हो गाने गीतकार गुलजार ऑस्कर सेरेमनी में पहुंच नहीं पाए थे। उनकी टीम ने यह अवॉर्ड लिया था।

 



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: