बुधवार, 22 मार्च 2023 | 09:08 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | दुनिया | मरियम नवाज के लिए गंदी बात बोल गए इमरान खान

मरियम नवाज के लिए गंदी बात बोल गए इमरान खान


क्या आपने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मरियम नवाज़ के बारे में टिप्पणी सुनी, जिस पर पूरे पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है। मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की भतीजी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान की बड़ी नेता हैं मरियम नवाज़। हिन्दुस्तान में ऐसा आमतौर पर नहीं होता है। बड़े नेता खासतौर पर महिला नेताओं का दिखावे के लिए ही सही, सम्मान जरूर करते हैं, लेकिन जिसे हम कट्टरपंथी मुल्क करार देते हैं, वहां एक हारे हुए शख्स का ऐसा हौसला- हैरान करता है। मुल्तान की एक बड़ी सियासी रैली में इमरान बेतरह उबले जा रहे थे। उनके भाषण आजकल वही होते हैं कि मुझे अमेरिका की साजिश से कुर्सी से हटवाया गया- उनके समर्थक ताली पीटते हैं, भीड़ में जोशीला उबाल आ जाता है।

अपनी तकरीर के बीच में इमरान ने अचानक मरियम नवाज़ का जिक्र छेड़ा। यहां ये खासतौर पर बताना ज़रूरी है कि मरियम नवाज़ ने अपनी सियासी रैलियों में इमरान खान पर कई बड़े बड़े सियासी इल्ज़ाम लगाए। इल्ज़ाम लगाते समय वे इमरान का जिक्र ऐसे करती हैं, जैसे वो कोई गली का गुंडा हो। इमरान ने शायद इसी को याद रखा होगा। बोले- मरियम जिस तरह अपनी तकरीरों में मेरा नाम लेती हैं कि उसमें उनको ध्यान रखना चाहिए। कहीं उनके खाविंद ( पति) ही नाराज़ न हो जाएं। इमरान के समर्थक भी इकबारगी यकीन नहीं कर पाए, ये क्या बोला गया है। लेकिन फिर भीड़ समझ गई और जोश में शामिल हो गई। लेकिन बात निकली तो फिर हंगामा होना  ही था। पीएम शाहबाज शरीफ से लेकर इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने इमरान को घटिया आदमी करार दिया। कई विरोधी सीनेटर आपे से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तानी ट्विटर पर इमरान और मरियम ट्रेन्ड कर रहे हैं। अब सोचेंगे जनता क्या सोच रही है। हैरानी होगी जानकर की जनता बंटी हुई है। बड़ी तादात इमरान को भी सपोर्ट कर रही है। माशाअल्लाह।



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: