फ्लाइट, ट्रेन या बस- कैसे आसानी से अयोध्या पहुंचें ?
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हो गई। अब देश भर से लाखों लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत जहां पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया है तो वहीं कई नई बसें भी शुरू की गई हैं।
राम मंदिर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित है। सरयू नदी के पूर्वी तट पर बसा अयोध्या नगर राजधानी लखनऊ से 134 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पुरातन काल के अवशेषों से भरा नगर दुनियाभर से आगुंतकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
पवित्र नगरी में हाल ही में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है। राम मंदिर के अलावा भी यहां कई दर्शनीय स्थल हैं जिनका ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व है। इनमें हनुमान गढ़ी, रामकोट, श्री नागेश्वरनाथ मंदिर, कनक भवन, तुलसी स्मारक भवन, त्रेता के ठाकुर, जैन मंदिर, मणि पर्वत, छोटी देवकाली मंदिर, राम की पैड़ी, सरयू नदी, क्वीन हो मेमोरियल पार्क, गुरुद्वारा, सूरज कुंड, गुलाब बाड़ी, बहू-बेगम का मकबरा, कंपनी गार्डन और गुप्तार घाट जैसे स्थल शामिल हैं।
अयोध्या कई प्रमुख शहरों और कस्बों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग द्वारा दूरी देखें तो अयोध्या से लखनऊ की दूरी 134 किमी है। वहीं, गोरखपुर से इसकी दूरी 147 किमी, झांसी से 441 किमी, प्रयागराज से 166 किमी और वाराणसी से 209 किमी है। उत्तराखण्ड से हरिद्वार और
देहरादून से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा है। देहरादून से बस सुबह 11.30 बजे से चलती है और
अगले दिन सुबह 5.30 बजे अयोध्या पहुंचा देती है।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही यूपी रोडवेज ने पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाने के लिए सुविधाएं बढ़ा दी हैं। प्रदेश के लखनऊ परिक्षेत्र ने 50 स्पेशल बसें अयोध्या के लिए चल रही हैं। वाराणसी परिक्षेत्र ने अयोध्या के लिए नई बसें चलाई हैं।
वहीं, अयोध्या डिपो की 120 बसें विभिन्न मार्गों पर दौड़ रही हैं। वर्तमान में वाराणसी मार्ग पर अयोध्या डिपो की आठ, जबकि लखनऊ के लिए 16 बसें चल रही हैं।
श्रद्धालुओं के लिए नोएडा डिपो ने हेल्पलाइन नंबर 962555922 जारी किया है। यहां से 21 जनवरी से बस सेवा शुरू हुई है और इसके लिए 25 बसें लगाई गई हैं। एनपी सिंह, एआरएम, नोएडा डिपो ने बताया कि बस सेवा का लाभ 24 घंटे या उससे अधिक समय के लिए भी लिया जा सकता है। इसके साथ ही बस में सफर करने वाले सभी 52 यात्रियों का पांच लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा। न्यूनतम किराये में ही यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, आगरा, दिल्ली समेत अन्य मार्ग के लिए भी बसों का संचालन किया जा रहा है।