होम |
मनोरंजन | बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर कैसे बन पाए केके ? Most expensive singer kk
बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर कैसे बन पाए केके ? Most expensive singer kk
बॉलीवुड के हर दिल अजीज प्लेबैक सिंगर केके के निधन से इंडस्ट्री समेत फैंस में शौक की लहर है। 53 साल की उम्र में ही केके इस दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन इस दौरान भी उनकी कामयाबी बहुत बड़ी रही।
केके ने सैकड़ों फिल्मों में हिट गाने दिए। उनके गाने लोगों की जुबान और दिल के करीब रहते हैं। केके को सिंगिंग की दुनिया का बेताज बादशाह कहा जाता है। हालांकि उन्होंने कभी गाना सीखा नहीं था। लेकिन बिना गायकी सीखे आज केके करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके थे। इसी की बदौलत उन्होंने अपने परिवार के लिए लक्जरी लाइफ स्टाइल, बंगला, दर्जनों महंगी गाड़ियां सब कुछ जुटाया। इंडस्ट्री के सबसे महंगे सिंगर्स में शामिल केके एक गाने के लिए 8 से 10 लाख तक फीस लेते थे। केके लाइव कॉन्सर्ट के लिए 10 से 15 लाख रुपये तक फीस लेते थे।
कृष्ण कुमार कुन्नथ का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली के मलयाली परिवार में हुआ था। केके नाम से उन्हें स्टेज और प्ले बैक सिंगर के तौर पर पहचान मिली। दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से पढ़ाई के बाद दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
शुरू में थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन एक बार जब कैरियर चल निकला तो हजारों गाने गाए। अपनी आवाज के दम पर केके एक बहुत लग्जरी लाइफ के मालिक बन गए। उनके पास करोड़ों की महंगी गाड़ियां थीं। केके के कार कलेक्शन में आडी समेत कई बड़े ब्रांड की कारें थीं। केके वैसे तो दिल्ली के रहने वाले थे। लेकिन मुंबई में उनका आलीशान घर है, जिसमें वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। केके के घर का इंटीरियर बहुत खूबसूरत और लग्जरी है। केके की कुल नेट वर्थ 1.5 मिलियन डॉलर तक बताई जा रही है। भारतीय रुपयो में केके के पास 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।