होम |
मनोरंजन | रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरे को तैयार हैं हिना खान
रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरे को तैयार हैं हिना खान
टीवी की दुनिया की मोस्ट पोपुलर एक्ट्रेस हीना खान एक बार फिर से अपना जादू दिखाने को पूरी तरह से तैयार हैं। हिना खान ने 2019 में कान्स रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था... अब तीन सालों बाद वह एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.... कोविड-19 की वजह से दो सालों के बाद साल कान्स फिल्म फेस्टिवल भी आयोजित हो रहा है और हिना खान भी इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी...
पिछली बार 'कैन फिल्म फेस्टिवल' के दौरान उनका जो स्टनिंग अवतार नजर आया, उसने न सिर्फ फैन्स को क्लीन बोल्ड कर दिया बल्कि उनके को-स्टार्स और दूसरे सिलेब्स को भी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद हिना खान ने बताया था कि कैसे जब उनकी टीम ने मशहूर डिजाइनर्स को अप्रोच किया, तो बदले में उन्हें सिर्फ और सिर्फ रिजेक्शन मिला, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह टीवी एक्ट्रेस थीं।
एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि कैसे बीटाउन और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स को लेकर डिजाइनर्स अलग-अलग रवैया अपनाते हैं। उन्होंने बताया था कि जब उनकी ओर से ड्रेसेस को लेकर अप्रोच किया जाता, तो नामी भारतीय डिजाइनर्स ये कहकर उन्हें रिजेक्ट कर देते हैं कि 'वी डोन्ट डू टेलीविजन' यानी टीवी स्टार्स को उनके कपड़े नहीं दिए जाते हैं।
हिना ने कहा कि 'वो सोचते हैं कि हम कैसे मैनेज करेंगे... या उनको लगता है कि हम कैरी नहीं कर सकेंगे या फिर डरते हैं कि हम बॉलीवुड के नामी सितारों से बेहतर उनके कपड़ों को कैरी कर लेंगे।'
अगर हिना खान सच में इस बार Cannes का हिस्सा बनने जा रही हैं, तो यकीनन उन्हें पिछली बार जैसा एक्सपीरियंस नहीं झेलना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि 2019 से लेकर अब तक वह इस बात को साबित कर चुकी हैं कि बात जब फैशन और ड्रेसेस को कैरी करने की हो, तो वह किसी भी बड़ी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि अगर हिना फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी, तो उनका पिछली बार से भी ज्यादा स्टनिंग लुक देखने को मिलेगा।