शनिवार, 10 जून 2023 | 05:22 IST
समर्थन और विरोध केवल विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!!
होम | उत्तराखंड | हिमाचल के राज्यपाल ने किए केदारनाथ-बदरीनाथ के दर्शन

हिमाचल के राज्यपाल ने किए केदारनाथ-बदरीनाथ के दर्शन


हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सपरिवार ने बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। केदारनाथ मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने स्वागत करते हुए केदारनाथ का प्रसाद, भस्म, रूद्राक्ष माला भेंट की।
इस अवसर पर मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, यात्रा मजिस्टेट योगेश मेहरा तथा कार्याधिकारी आरसी तिवारी मौजूद रहे।
केदारनाथ दर्शन के पश्चात हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल हैलीकॉप्टर से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। हैलीपेड पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय एवं बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राज्यपाल की अगवानी की।
भगवान बदरीविशाल के दर्शनों के पश्चात मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने राज्यपाल को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, अंगवस्त्र, तुलसी माला भेंट की।
इस अवसर पर यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा,मंदिर समिति बदरीनाथ के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी तथा मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान भी मौजूद रहे‌।राज्यपाल ने अपने संदेश में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ की यात्रा व्यवस्थाओं हेतु प्रदेश सरकार एवं मंदिर समिति की प्रशंसा की। कहा कि वह श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम के दर्शन से अविभूत हैं।



© 2016 All Rights Reserved.
Follow US On: